Search

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया SOP

Sourav Shukla Ranchi: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से दिशा-निर्देश मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने एसओपी जारी करते हुए सभी जिलों के उपायुक्तों को कोविड नियंत्रण को लेकर उचित प्रबंधन और स्थिति से निबटने के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि राज्य में साप्ताहिक संक्रमण दर 27 जून से 3 जुलाई तक रांची में 9.86%, पूर्वी सिंहभूम में 2.17%, देवघर में 2.62%, कोडरमा में 4.90%, गुमला में 1.80% और पश्चिमि सिंहभूम में 1.34% की वृद्ध हुई थी. जिसके बाद इस सप्ताह रांची की पॉजिटिविटी रेट 19.42%, कोडरमा में 4.98%, देवघर में 4.25%, पूर्वी सिंहभूम में 3.45% और पश्चिम सिंहभूम में 1.85% की वृद्ध हुई है. इसी बढ़ते रफ्तार के मद्देनजर, जारी निर्देश में सभी जिलों में टेस्टिंग में तेजी लाने और स्वास्थ्य सुविधाओं में अपनी तैयारियों को तेज करने और कोविड संक्रमित होने वालों की प्रॉपर मॉनिटरिंग करने को कहा गया है. इसे पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mp-vidyut-varan-mahto-meeting-the-home-minister-demanded-to-start-special-central-assistance/">जमशेदपुर

: गृह मंत्री से मिलकर सांसद विद्युत वरण महतो ने विशेष केंद्रीय सहायता शुरु करने की मांग की
अरूण कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार, उपायुक्तों को स्क्रीनिंग शुरू करने के साथ-साथ कोविड -19 के लिए संदिग्ध लोगों की ट्रेसिंग व टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा आइसोलेशन के भी सभी इंतजाम और टीकाकरण  पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है.

फाइव फोल्ड स्ट्रेटजी...टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट और कोविड की तरह व्यवहार की निगरानी का निर्देश

जारी दिशा-निर्देश में कोविड के समुचित नियंत्रण और निगरानी के दृष्टिकोण से फाइव फोल्ड स्ट्रेटजी जैसे टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट और कोविड की तरह व्यवहार पर बारीकी से मॉनिटरिंग की सलाह दी गई है. वहीं, जिलों के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, पीएसए प्लांट के संचालन, ऑक्सीजन पाइपलाइन की स्थिति, वेंटिलेटर आदि के साथ-साथ इमरजेंसी मेडिसिन की उपलब्धता और ऑक्सीजन सिलिंडर और कंसनट्रेटर फंक्शनल है या नही इसकी जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल आने वाले प्रत्येक रोगी जिन्हें बुखार या किसी तरह का संक्रमण है इनकी मॉनिटरिंग और कोविड जांच कराने की निर्देश है. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ram-hansda-faction-held-a-meeting-regarding-recognition-in-nilanchal-company-and-warned-of-a-fierce-movement/">जमशेदपुर

: नीलांचल कंपनी में मान्यता को लेकर राम हांसदा गुट ने बैठक कर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp