Search

ALERT : 2 मार्च को कोकर व आसपास 5 घंटे रहेगा पावरकट, जान लें समय

Ranchi: मेंटेनेंस के कारण कोकर व आसपास के इलाकों में दो मार्च को पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. कोकर ग्रामीण फीडर में 33 केवी मेंटेनेंस का काम होने के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे कोकर, चुनाभट्टा, अयोध्यापुरी बांधगाड़ी, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, सामलौंग और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे. वहीं कोकर शहरी फीडर में भी मेंटेनेंस के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे लालपुर, पीस रोड, वर्धमान कंपाउंड, कांटाटोली, सर्कुलर रोड और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-departure-time-of-patna-janshatabdi-express-changed-now-it-will-run-late-by-2-hours/">रांची:

पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का प्रस्थान समय बदला, अब 2 घंटे देर से चलेगी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp