Search

अलर्ट : हिंदपीढ़ी में दो और बरियातू इलाके में आज पांच घंटे बिजली रहेगी गुल

Ranchi :  हिंदपीढ़ी इलाके में मेंटेनेंस के कारण आज गुरुार को दो घंटे (सुबह 11 से दोपहर 1 तक) बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के अनुसार, 11 केवी एक्सचेंज फीडर में पेड़ों की डालियों की छंटाई की जायेगी. इस कारण नदी ग्राउंड, बच्चा कब्रिस्तान और मक्का मस्जिद जैसे क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी. इसके अलावा बरियातू इलाके में भी पांच घंटे  (सुबह 10 बजे से 3 बजे तक) बिजली गुल रहेगी. जेबीवीएनएल के अनुसार, 11 केवी आरके मिशन फीडर में पेड़ों की डालियों की छंटाई, एबी बंच केबल लगाने और लाइन मरम्मत का कार्य किया जायेगा. इस कारण रानी बागान, बैंक कॉलोनी, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य निर्धारित समय से पहले निपटा लें. विभाग ने असुविधा के लिए खेद भी प्रकट किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp