Search

ALERT: 22 को हरमू में रहेगा पावर कट, जान लें वक्त

Ranchi: आरडीडीएस योजना के तहत विद्युत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए विद्युत शक्ति उपकेंद्र - हरमू में काम किया जाएगा. इसके कारण हरमू के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/new-rules-for-fitness-certificate-of-vehicles-implemented-in-jharkhand/">झारखंड

में वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए नए नियम लागू

कब और कितने समय तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति?

हरमू के न्यू हरमू फीडर और ओल्ड हरमू फीडर में बिजली आपूर्ति दिन में 11:30 से 3:00 बजे तक बाधित रहेगी.

बिजली विभाग की अपील

बिजली विभाग ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे बिजली से जुड़े आवश्यक कार्य को समय से पूर्व कर लें. विद्युत आपूर्ति से संबंधित जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के पावर हाउस से संपर्क कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें -भाजपा">https://lagatar.in/bjps-dilemma-why-is-selection-of-leader-of-opposition-becoming-difficult/">भाजपा

की दुविधा: नेता प्रतिपक्ष का चयन क्यों हो रहा है मुश्किल?

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp