सोरन का मास्टर स्ट्रोकः राज्यकर्मियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ता में 7-12 फीसदी वृद्धि
इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी आपूर्ति
- विद्युत शक्ति उपकेंद्र - हरमू के न्यू हरमू फीडर में हरमू हाउसिंग सोसाइटी में फिजियोथेरेपी क्लीनिक के पास एल टी लाइन का काम किया जाएगा, जिसके कारण हरमू क्षेत्र की बिजली आपूर्ति दिन में 11:30 से 3:00 बजे तक बाधित रहेगी. - विद्युत शक्ति उपकेंद्र - पुंदाग के दीपाटोली फीडर में आरडीएसएस योजना से संबंधित कार्य किया जाएगा, जिसके कारण इस फीडर की बिजली आपूर्ति दिन के 11:30 से 3:00 बजे तक बाधित रहेगी. - विद्युत शक्ति उपकेंद्र - अशोक नगर के पुंदाग फीडर के कुनेर टोली में, कडरू फीडर के अशोक विहार गेट नंबर 1 के पास और अरगोड़ा फीडर के अमलतास, अशोक नगर रोड नंबर 4 में आरडीएसएस योजना से संबंधित कार्य किया जाएगा, जिसके कारण इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 10 बजे से 3:00 बजे तक बाधित रहेगी. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/ban-on-gutkha-and-pan-masala-in-jharkhand-order-issued/">झारखंडमें गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध, आदेश जारी
Leave a Comment