Search

जम्मू में फंसा अली गोनी का परिवार,शेयर किया इमोशनल नोट

Lagatar desk :  एक्टर अली गोनी इन दिनों बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के रहने वाले अली गोनी  ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है.
https://www.instagram.com/p/DJbDSyHRjH4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJbDSyHRjH4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by 𝓣𝓱𝓮 𝓐𝓵𝔂 𝓖𝓸𝓷𝓲 (@alygoni)

"> जिसमें उन्होंने भारतीय वायु सेना का शुक्रिया अदा किया है. दरअसल, जम्मू में पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के चलते उनका परिवार वहां फंसा हुआ है, जिसकी वजह से वह काफी परेशान हैं और नींद तक नहीं आ रही है. उन्होंने अपने परिवार के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, जम्मू में मेरा परिवार हमले को झेल रहा है, इसलिए मुझे नींद भी नहीं आ रही है.इस वक्त मैं भारत से बाहर फंसा हुआ हूं.मेरा पूरा परिवार, बच्चे और माता-पिता ड्रोन के आतंक और अशांति का सामना कर रहे हैं. पोस्ट में अली गोनी ने इस स्थिति के बावजूद सोशल मीडिया पर युद्ध का महिमामंडन करने वालों की आलोचना भी की.उन्होंने कहा, कुछ लोग अपने घरों में आराम से बैठकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस युद्ध का महिमामंडन कर रहे हैं.लेकिन सीमा के पास रहने वालों के लिए यह इतना आसान नहीं है वहीं अली गोनी ने आगे लिखा, `मैं भारत से बाहर शूटिंग कर रहा हूं और मेरा परिवार जम्मू में है. मैं यहां बहुत परेशान था. भगवान का शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं. हमारे IAF को धन्यवाद.
Follow us on WhatsApp