LagatarDesk : आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गया है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. पहले ही दिन फिल्म ने ऑफिस ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. फिल्म ने पहले ही दिन 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है.
पैंडेमिक में तीसरी हाईएस्ट ओपनिंग हिंदी फिल्म
बता दें कि पैंडेमिक के इस दौर की यह तीसरी हाईएस्ट ओपनिंग हिंदी फिल्म है. इससे पहले दिवाली पर रिलीज सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ और क्रिसमस पर रिलीज 83 को 12.64 करोड़ की ओपनिंग मिली थी.
#GangubaiKathiawadi surprises on Day 1… Opens higher than #Raazi [pre-Covid release]… While the *industry/trade* was expecting ₹ 6.25 cr – ₹ 7.25 cr, the strong word of mouth help biz escalate evening show onwards… Fri ₹ 10.50 cr. #India biz. pic.twitter.com/bajQrEHV29
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2022
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से हाई एक्सपेक्टेशन
बता दें कि संजय लीला भंसाली अपनी क्लासिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फैंस को संजय भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से हाई एक्सपेक्टेशन थीं. आलिया भट्ट ऑडियंस के दिलों में सीधा घर कर चुकी हैं. आलिया भट्ट ने फिल्म में गंगूबाई काठियावाड़ी के किरदार को जीवंत कर दिया है. वैसे तो फिल्म में गंगूबाई के एक से बढ़कर एक डायलॉग है. फिल्म की कहानी जिस तरह से बुनी गयी है वह काबिले-तारीफ है.
इसे भी पढ़े : यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर रोमानिया के बुखारेस्ट से Air India की फ्लाइट ने मुंबई के लिए उड़ान भरी
मासूम सी लड़की से वैश्यालय की मालकिन का सफर
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है. जिसे कम उम्र में वैश्यालय में बेच दिया जाता है. बाद में वो उसी वैश्यालय की मालकिन बन जाती है. आलिया भट्ट इस फिल्म में लीड रोल यानी गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं. वहीं अजय देवगन का कैमियो रोल है. पर छोटे से रोल में भी सिंघम अपनी धाक जमाने से नहीं चूंके हैं. फिल्म में आलिया, अजय के अलावा सीमा पाहवा, हुमा कुरैशी, शांतनु माहेश्वरी, विजय राज समेत कई सितारे नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़े : मुलाकात का शनिवार : लालू ने दिया संदेश, सभी जिले में संगठन को बनाये मजबूत
[wpse_comments_template]