स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए नॉमिनेट हुई गंगूबाई काठियावाड़ी
बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फरवरी में होने जा रहा है. इस फेस्टिवल में गंगूबाई काठियावाड़ी स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए नॉमिनेट हुई है. यानी सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रीमियर 72वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा. कोरोना महामारी के दौरान शूट गयी फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है. https://twitter.com/taran_adarsh/status/1471160842024407042संजय लीला भंसाली के लिए खास है यह फिल्म
बता दें कि आलिया भट्ट ने जून में ही गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी की है. इससे पहले उन्होंने फिल्म की टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि कोरोमा महामारी के कारण फिल्म को पूरा करने में दो साल लग गये. आलिया ने बताया कि गंगूबाई काठियावाड़ी 18 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अजय देवगन कैमियो में नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. इसे भी पढ़े : लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-ruckus-over-ajay-mishra-minister-of-state-for-home-rahul-gandhi-on-the-front-foot-said-he-is-a-criminal-remove-it-immediately/">लोकसभा: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को लेकर बवाल, राहुल गांधी फ्रंटफुट पर, कहा, वे क्रिमिनल हैं, अविलंब हटायें
https://www.instagram.com/p/CWSaiTyMLAU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
संजय लीला भंसाली ने जाहिर की खुशी
संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने पर खुशी जाहिर की. गंगूबाई काठियावाड़ी, संजय लीला भंसाली की 10वीं फिल्म है. यह बहुत खास फिल्म है क्योंकि इंडस्ट्री में उनके 25 साल पूरे हो गये हैं. उन्होंने कहा कि यह फिल्म मे दिल के बहुत करीब है. मैंने और मेरी टीम ने इस सपने को पूरा करने के लिए सब कुछ किया है. हमे गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है कि हमारी फिल्म बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेगी. इसे भी पढ़े : शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-house-proceedings-adjourned-till-friday-cm-reads-condolence-motion-conduct-of-business-and-formation-of-business-advisory-committee/">शीतकालीनसत्र : सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित, CM ने पढ़ा शोक प्रस्ताव, कार्य संचालन और कार्य मंत्रणा समिति का गठन [wpse_comments_template]
Leave a Comment