Search

आलिया भट्ट के चाचा ने शादी की डेट की कंफर्म, 15 अप्रैल नहीं इस दिन सात फेरे लेंगे कपल

LagatarDesk : रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट की शादी की चर्चा जोरों-शोरों पर हैं. पहले खबर आयी थी कपल 15 अप्रैल को सात फेरे लेंगे. इस खबर पर आलिया भट्ट के चाचा ने रॉबिन भट्ट मुहर लगा दी. रॉबिन भट्ट ने शादी की डेट भी कंफर्म बतायी है. रॉबिन ने बताया कि रणबीर-आलिया की मेहंदी 13 अप्रैल को होगी. कपल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे.

पंजाबी रीति-रिवाज से आलिया-रणबीर की होगी शादी

आलिया के अंकल ने वेडिंग वेन्यू का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि रणबीर-आलिया की शादी बांद्रा स्थित आरके हाउस (वास्तु) होगी. कपल पंजाबी रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे. रॉबिन भट्ट ने यह भी बताया कि रणबीर का माता-पिता (ऋषि और नीतू कपूर) की शादी भी आरके हाउस में हुई थी. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-uproar-before-voting-in-national-assembly-debate-between-speaker-and-shahbaz-sharif-parliament-adjourned-till-one-oclock/">पाकिस्तान

: नेशनल असेंबली में वोटिंग से पहले हंगामा, स्पीकर और शाहबाज शरीफ के बीच बहस, संसद एक बजे तक के लिए स्थगित

पहले कपल की शादी 15 अप्रैल को होने की थी खबर

मालूम हो कि पहले यह खबर आ रही थी कि आलिया-रणवीर की शादी के फंक्शन 13 अप्रैल से शुरू हो जायेंगे. मेहंदी का फंक्शन 13 अप्रैल को है. वहीं संगीत का प्रोग्राम 14 अप्रैल को रखा गया है. कपल 15 अप्रैल को सात फेरे लेंगे. हालांकि आलिया के चाचा ने शादी की तारीख को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-news-for-the-first-time-in-jharkhand-nia-announced-a-reward-against-human-traffickers/">झारखंड

में पहली बार NIA ने मानव तस्कर के खिलाफ की इनाम की घोषणा

फिंल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स होंगे शादी में शामिल

रॉयल वेडिंग में फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर डायरेक्टर्स के आने की संभावना है. इसमें डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, डायरेक्टर अयान मुखर्जी, करण जौहर, जोया अख्तर, डिजाइनर मसाबा गुप्ता, एक्टर वरुण धवन, रोहित धवन, आदित्य रॉय कपूर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण सहित कई लोग शादी में शामिल हो सकते हैं.

4 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं कपल

आपको बता दें कि आलिया को बचपन से ही रणबीर पर क्रश था. हालांकि आलिया-रणबीर की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बालिका वधू’ के सिलसिले में हुई थी. जो कि आज तक नहीं बन पाई. रणबीर और आलिया 4 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं. इसे भी पढ़े : अर्थ">https://lagatar.in/27-lakh-crore-tax-collection-in-the-financial-year-2021-22-5-lakh-crore-more-than-the-budget-estimate/">अर्थ

जगत : वित्त वर्ष 2021-22 में 27 लाख करोड़ टैक्स कलेक्शन, बजट अनुमान से 5 लाख करोड़ अधिक

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया और रणबीर आयेंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं. दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत इसी फिल्म के सेट से हुई थी. फिल्म में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने संभाला है. इसे भी पढ़े : सोनम">https://lagatar.in/1-41-crore-stolen-from-sonam-kapoors-housethieves-took-away-jewelery-and-cash/">सोनम

कपूर के घर 1.41 करोड़ की चोरी, ज्वैलरी और कैश उड़ा ले गये चोर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp