LagatarDesk : बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादियों का सीजन शुरू हो गया है. रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चा चल रही है. कपल 14 अप्रैल को सात फेरे लेने वाले हैं. शादी के एक दिन पहले रणबीर और आलिया की शादी के फंक्शन शुरू हो गये हैं. शादी की रस्में रणबीर के घर वास्तु में गणेश पूजा के साथ शुरू हुई. गणेश पूजन में कपूर फैमिली को स्पॉट किया गया. रणबीर की मां नीतू कपूर, बुआ रीमा जैन, बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, रणबीर की भांजी समारा और ऋतु नंदा गणेश पूजा में शामिल हुई. सुबह में नींतू ने येलो कलर के चिकनकारी सलवार-सूट पहना था.
कुछ ही देर में शुरू होगी मेहंदी की रस्में
सूत्रों की मानें तो थोड़े देर में मेहंदी के रस्म शुरू होने वाले हैं. आज आलिया के हाथों में रणबीर के नाम की मेहंदी सजेगी. बाकी घर की महिलाएं 14 अप्रैल को हाथों में मेहंदी लगायेगी. मेहंदी की रस्मों के लिए कपूर परिवार वास्तु पहुंच रहे हैं. लेटेस्ट फोटो नीतू कपूर, रिद्धिहमा कपूर और समारा साहनी की है. नीतू ने मेहंदी फंक्शन के लिए मल्टीकलर साड़ी पहना है. जबकि रिद्धि मा कपूर ब्लू शेड के लहंगे में नजर आयीं.
मेहंदी फंक्शन के लिए पहुंचीं करीना-करिश्मा
मेहंदी सेरेमनी में करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी पहुंच गयी हैं. करीना ने नारंगी कलर का आउटफिट पहना हैं. वहीं करीना व्हाइट लहंगे में जलवा बिखेर रही हैं. फंक्शन में रणबीर के कजिन अरमान जैन भी पहुंचे हैं. आज रात में संगीत का फंक्शन होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीत सेरेमनी 10-10.30 बजे शुरू होगी. संगीत फंक्शन के बाद कपूर और भट्ट परिवार ज्वॉइंट डिनर करेंगे. वहीं 14 अप्रैल को कपूर परिवार के सभी लोग पितृ पूजा करेंगे. ये पूजा वास्तु में की जायेगी.
रणबीर और आलिया का घर जगमगाया
अब तक रणबीर कपूर के तीनों वेन्यूज, आरके हाउस, आरके स्टूडियोज और वास्तु के डेकोरेशन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. अब आलिया के घर की फोटो भी देख सकते हैं. आलिया के जुहू स्थिीत घर में टेरेस से ग्राउंड फ्लोर तक लाइट्स की लड़ियां लगी हुई हैं.