Search

धूप में नहाते हुए आलिया ने शेयर की तस्वीरें, फैंस बोले- बहुत ही खूबसूरत बच्ची

Lagatar desk : आलिया भट्ट ने गर्मी के मौसम में स्वीमिंग पूल का आनंद लिया. उन्होंने नहाते हुए धूप सेकते पाउट बनाकर तस्वीरें शेयर कीं.आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की जिसमें वह स्वीमिंग पूल में नहाते हुए नजर आ रही हैं. बेबी पिंक स्विमसूट में धूप में पोज़ देते हुए आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही थीं
https://www.instagram.com/p/DJ6hD_OTc1e/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJ6hD_OTc1e/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

"> आलिया ने पोस्ट कीं तस्वीरें : आलिया भट्ट ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन दिया थोड़ा स्विम - थोड़ा खुद का ख्याल. एक्ट्रेस ने डार्क सर्कल्स से बचने के लिए हीलिंग आई मास्क लगाया था और अपना सिर आसमान की ओर करके अपनी आंखें बंद कर ली थीं.  दूसरी तस्वीर में वो फ्रंट कैमरे के लिए पोज़ देते नजर आ रही जिसमें उन्होंने पाउट बनाया   आलिया की तस्वीर को यूजर्स कर रहे पसंद : आलिया भट्ट की तस्वीरों पर कई यूजर्स ने कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा `सुंदर बच्ची . एक दूसरे यूजर ने लिखा वास्तव में एक बच्ची. एक फैन ने लिखा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.एक और फैन ने लिखा है `त्वचा की देखभाल और तैराकी भी बहुत अच्छी गर्मी है  
Follow us on WhatsApp