प्रदेश के बाद मणिपुर में JDU को बड़ा झटका, नीतीश का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए 6 में से 5 विधायक)
https://www.instagram.com/reel/CiAzUIFKOMb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
आलिया के पिंक शरार में लिखा था `बेबी ऑन बोर्ड`
आलिया ने `ब्रह्मास्त्र` के प्रमोशन में गुलाबी रंग का शरारा पहना था. इस ड्रेस में आलिया काफी खूबसूरत लग रही थीं. आलिया का शरार काफी खास था. क्योंकि ड्रेस में आने वाले बच्चे के लिए खास मैसेज लिखा था. आलिया के सूट के पीछे इंग्लिश में `बेबी ऑन बोर्ड` (Baby On Board) लिखा था. प्रमोशन के दौरान वीडियो में आलिया `बेबी ऑन बोर्ड` टैगलाइन को फ्लॉन्ट करती नजर आयीं.https://www.instagram.com/reel/CiAuGvWq3Rx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
कुछ लोगों को पंसद आया आलिया का यह अंदाज, कुछ ने जतायी नाराजगी
आलिया के इस ड्रेस को देखकर कुछ लोग काफी खुश हुए.उन्हें आलिया भट्ट का यह अंदाज काफी पसंद आया. वहीं कुछ लोग नाराजगी जता रहे हैं और उसे ट्रोल कर रहे हैं. ब्रह्मास्त्र` के प्रमोशन में भाई करण जौहर और पति रणबीर कपूर आलिया को प्रोटेक्ट करते दिखे. दोनों ने मिलकर आलिया का काफी ख्याल रखा, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. इसके बावजूद प्रमोशन का वीडियो देखकर फैंस आलिया और रणबीर की केमिस्ट्री पर भी सवाल उठा रहे हैं.https://www.instagram.com/reel/CiAzsNSKv7J/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
आलिया को दुनिया की बातों से नहीं पड़ता फर्क
बता दें कि `ब्रह्मास्त्र` का प्रमोशन वीडियो सामने आने के बाद बहुत सारे लोग फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं. हालांकि आलिया ने पहले ही कह दिया है कि उन्हें दुनिया की बातों से फर्क नहीं पड़ता है. आलिया ने कहा था कि अगर आप मुझे पसंद नहीं करते, तो मेरी फिल्म मत देखो. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/delhi-police-has-registered-a-case-against-deoghar-dc-manju-nath-bhajantri/">देवघरDC मंजू नाथ भजंत्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज
9 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य किरदार में नजर आयेंगे. इसके अलावा नागार्जुन भी अहम रोल निभाते दिखेंगे. इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आने वाली हैं. इसे भी पढ़ें : अंकिता">https://lagatar.in/ankita-murder-case-ankita-died-due-to-non-functioning-of-respiratory-tract-and-kidney-failure-there-was-delay-in-referring-rims/">अंकिताहत्याकांड : सांस की नली के काम नहीं करने और किडनी फेल होने से हुई अंकिता की मौत, रिम्स रेफर करने में भी हुई थी देरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment