Search

अलका मित्तल बनीं ओएनजीसी की पहली महिला सीएमडी, 6 महीने का मिला अतिरिक्त प्रभार

LagatarDesk :   भारत के सबसे बड़े तेल और गैस उत्पादक ओएनजीसी की कमान अब महिला के हाथ में आ चुकी है. कंपनी की निदेशक यानी एचआर अलका मित्तल को कंपनी के चेयरमैन और एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.  इसी के साथ अलका मित्तल तेल उत्पादक कंपनी की पहली महिला प्रमुख बन गयी हैं.

6 महीने या अगले आदेश तक रहेंगी कंपनी की एमडी

सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने जारी आदेश में कहा कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने ओएनजीसी के चेयरमैन और सीएमडी पद का अतिरिक्त प्रभार अलका मित्तल को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.  अलका मित्तल एक जनवरी से छह महीने की अवधि या अगले आदेश तक ओएनजीसी की चेयरमैन रहेंगी. https://twitter.com/ONGC_/status/1478021165717196804

अलका से पहले सुभाष कुमार थे कंपनी के एमडी

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार है जब किसी महिला को ओएनजीसी के एमडी पद पर नियुक्त किया गया है. इससे पहले सुभाष कुमार ओएनजीसी के सीएमडी थे. उनका कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो गया है. सुभाष कुमार सीएमडी से पहले कंपनी के डायरेक्टर फाइनेंस थे. उन्हें पिछले साल अप्रैल में ही सीएमडी के पद पर नियुक्त किया गया था. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/4-ministers-including-both-deputy-cms-of-bihar-corona-positive-investigation-was-done-before-cabinet-meeting/">बिहार

के दोनों डिप्टी सीएम समेत 4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कैबिनेट की बैठक से पहले हुई थी जांच

अलका ने 1985 में ओएनजीसी किया था ज्वॉइन

ओएनजीसी की नयी एमडी अलका मित्तल ने इकनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है. उन्होंने HRM  में MBA  भी किया है.  वह कॉमर्स और बिजनस स्टडीज में डॉक्टरेट भी कर चुकी हैं. ओएनजीसी में अलका मित्तल बतौर ट्रेनी 1985 में ज्वॉइन की थीं. नवंबर 2018  से अलका मित्तल कंपनी के एचआर पद पर कार्यरत रही हैं. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/three-banks-are-important-for-the-country-if-they-sink-then-the-whole-economy-will-be-destroyed/">देश

के लिए महत्वपूर्ण हैं तीन बैंक, अगर ये डूबी तो पूरी अर्थव्यवस्था हो जायेगी तबाह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp