Ranchi: राज्य सरकार ने अलका तिवारी को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने से चार साल तक के लिए होगा. अगर चार साल से पहले उनकी उम्र 65 साल हो जाती है, तो उनका कार्यकाल उसी दिन से समाप्त माना जायेगा.
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने गुरूवार की शाम अलका तिवारी की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. वह 30 सितंबर को मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हुई थीं. विधानसभा 2024 के दौरान चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें नवंबर 2024 में मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त व पदस्थापित किया था. वह 1988 बैच की IAS अधिकारी हैं.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 30 सितंबर को उनकी सेवानिवृति के दिन आयोजित विदाई समारोह में ही उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त करने की घोषणा कर दी थी.
Leave a Comment