New Delhi: नीति आयोग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मुख्य सचिव सम्मेलन का समापन हुआ. झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राज्य की ओर से नेतृत्व करते हुए विकास के विभिन्न आयामों पर चर्चा की. सम्मेलन का मुख्य विषय “जनसांख्यिकी लाभांश का लाभ उठाना और विकास के नए आयामों का मार्ग प्रशस्त करना” था. इस दौरान झारखंड के विकास में कृषि, रोजगार, शहरी विकास, नवीकरणीय ऊर्जा और उन्नतशील अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया गया.
तिवारी ने प्रदेश की उपलब्धियां और संभावनाएं साझा करते हुए दलहन उत्पादन में झारखंड की भूमिका को रेखांकित किया. यह आयोजन केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय को बढ़ावा देने के साथ सहकारी संवाद स्थापित करने का महत्वपूर्ण प्रयास है. इस अवसर पर प्रधान सचिव योजना मस्त राम मीणा, ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन और उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – योगी ने संभल मुद्दे पर विपक्ष पर हल्ला बोला, प्राचीन मंदिर और बजरंग बली की मूर्ति रातों-रात आ गयी क्या?
Leave a Reply