Search

Alka Yagnik को 14 साल की उम्र में डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर मिला था पहला ब्रेक

LagatarDesk: बॉलीवुड की दिग्गज गायिका Alka Yagnik ने आवाज का जादू 90 के दशक के लगभग हर गाने में चलाया है. उस समय लोगों को आइटम नंबर नहीं बल्कि अच्छे लिरिक्स वाले गाने सुनना पसंद करते थे. सिंगर Alka Yagnik आज अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. `प्यार की झंकार` और `मेरे अंगने में` जैसे गानों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली Alka ने हिंदी सिनेमा को बहुत सारे सुपरहिट गाने दिये हैं. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/the-magic-of-sandeep-and-pinki-absconding-is-not-going-on-confusion-is-in-the-name-of-the-film-itself/39886/">झारखंड

में आर्म्ड फोर्स की दुर्दशा-3: 170 पुलिसकर्मियों के ऊपर विभागीय कार्रवाई, कमांडेंट नहीं रहने से नहीं हो रहा अंतिम आदेश पारित

उनके इस खास मौके पर जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

अपनी मीठी आवाज से दुनिया को अपने हुनर का दीवाना बनाने वाली सिंगर Alka Yagnik का जन्म 20 मार्च, 1966 को हुआ था. सिंगर गुजराती सिंगिंर परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां Shubha Yagnik एक बेहतरीन क्लासिकल सिंगर थीं. 6 साल की उम्र से ही Alka ने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा था. Alka Yagnik को सात बार फिल्मफेयर अवॉर्ड, लता मंगेशकर अवार्ड आईफा अवार्ड, स्टार स्क्रीन अवार्ड और जी सिने अवार्ड्स मिल चुके है.
https://www.instagram.com/p/CLOhn4KBbwH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CLOhn4KBbwH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by Alka Yagnik (@therealalkayagnik)

डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर मिला पहला ब्रेक

जब अपना मां के साथ Alka मुंबई आईं, तो उनकी मां ने Raj Kapoor को एक खत लिखा. उस खत के बाद Raj Kapoor ने Alka Yagnik की आवाज सुनी. आवाज सुनने के बाद Raj Kapoor ने तुंरत Alka Yagnik को प्यारेलाल के पास भेज दिया और इस तरह से उन्हें डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर काम मिला.

14 साल की उम्र में गाया पहला गाना

14 साल की उम्र में Alka Yagnik ने फिल्म ‘पायल की झंकार’ का ‘थिरकत अंग लचक झुकी’ गाया था. इसके बाद उन्होंने 1981 में फिल्म ‘लावारिस’ का गाना ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ गाया. और इसके बाद से Alka Yagnik ने कभी पलट कर नहीं देखा. इनके कई गानें अभी भी लोगों के फेवरेट बने हुए हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/alka-with-kavita.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की

साल 1989 में Alka Yagnik ने शिलॉन्ग बेस्ड बिजनेसमैन Niraj Kapoor से शादी की. लेकिन इस रिश्ते पर दरार पड़ गई. दोनों पिछले 27-28 सालों से अलग रह रहे हैं. Alka मुंबई में रह रही हैं और उनके पति शिलॉन्ग में. इस कपल ने कभी तलाक नहीं लिया. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम Sayesha Kapoor है . इसे भी पढ़ें: खुदाई">https://lagatar.in/pew-research-report-the-number-of-poor-in-india-doubled-due-to-coronas-havoc/39906/">खुदाई

में मिली पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण की मांग को लेकर सीएम से मिले मनीष जायसवाल https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/alka.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp