Barhi : प्रदेश यूथ कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बरही विधानसभा अंतर्गत सभी प्रखंडों की प्रखंड कमेटी को भंग कर दिया गया है. यह जानकारी यूथ कांग्रेस कमिटी के बरही विधानसभा अध्यक्ष मनोहर यादव ने प्रेस बयान जारी कर दिया. उन्होंने बताया कि पदमा, बरही और चंदवारा तीनों प्रखंडों की यूथ कमेटी और उसके पदधारी स्वतः पदच्युत माने जाएंगे. अगले आदेश तक अब वह किसी भी पत्राचार में पार्टी के पदनाम का प्रयोग नहीं करेंगे. वह सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में जाने जाएंगे. इसे भी पढ़ें :विष्णुगढ़">https://lagatar.in/vishnugarh-mla-jp-patel-participated-in-the-discussion-program-on-tiffin/">विष्णुगढ़
: टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक जेपी पटेल [wpse_comments_template]
बरही विधानसभा यूथ कांग्रेस की सभी प्रखंड कमेटी भंग

Leave a Comment