सरायकेला बार चुनाव में सभी दावेदारों के पर्चे सही, कल नाम वापसी का दिन
Saraikela : सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सोमवार और मंगलवार को हुई स्क्रूटनी में सभी प्रत्याशियों के पर्चे सही पाए गए हैं. अब बुधवार को नाम वापसी की तिथि है. इसी के बाद बार चुनाव के मुकाबले की स्थिति स्पष्ट होगी. 10 अगस्त को होने जा रहे इस चुनाव में कुल 31 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए अपने दावेदारी की है. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चार दावेदार शामिल हैं. संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के लिए निर्मल कुमार आचार्या का पर्चा सही पाए जाने के बाद उनका निर्विरोध निर्वाचन अब तय हो गया है. उपाध्यक्ष पद पर सबसे अधिक पांच दावेदार नाम वापसी के पहले वर्तमान में अध्यक्ष पद पर चार दावेदार, उपाध्यक्ष पद पर पांच, महासचिव के लिए तीन, कोषाध्यक्ष के लिए चार, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए दो, संयुक्त सचिव प्रशासनिक के लिए चार लोगों ने दावेदारी की है. इन सभी में एक-एक पद पर चुनाव होना है. वहीं कमेटी मेंबर के पांच पदों लिए कुल आठ प्रत्याशियों ने दावेदारी की है. चुनाव में कुल 163 वोटर हैं.

Leave a Comment