Search

नीतीश कुमार के लिए राजद के सारे दरवाजे बंदः तेजस्वी यादव

Patna: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश मुख्यमंत्री को लेकर काफी आक्रामक हैं. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाजे पूरी तरह बंद हैं. उनकी महागठबंधन में एंट्री नहीं होने वाली. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ सरकार चलाना अब अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के सिर्फ चेहरे पर सरकार चल रही है, वह टायर्ड हो चुके हैं और रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं. हालांकि यह कहना मुश्किल है कि कौन कब किस तरफ जाएगा. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी सोच के लोग कभी भी एक हो सकते हैं. इसके बाद विधायक भाई वीरेंद्र ने भी कहा कि अगर नीतीश कुमार महागठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा. इसलिए अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. लेकिन फिलहाल तेजस्वी हमलावर हैं. वहीं राजद नेता शक्ति सिंह यादव और भाई वीरेंद्र के बयानों के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई है. तमाम बयान सामने आने लगे, लेकिन दूसरी और नीतीश कुमार मौन रहे.

नीतीश कुमार ने बिहार की दशा-दिशा को बदलने का काम कियाः केदार

दूसरी तरफ बीजेपी के मंत्री केदार गुप्ता ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. गुप्ता ने कहा कि वह कुछ दिन सरकार में थे और आज बाहर चले गए हैं तो टायर्ड और अनटायर्ड और रिटायर्ड बोल रहे हैं. कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की दशा-दिशा को बदलने का काम किया है. राजद के दरवाजे बंद होने पर मंत्री ने कहा कि उनके साथ कौन रहा है. उनके माता-पिता की सरकार को बिहार की जनता ने देखा है. जितना भी गठबंधन है सब को बिहार की जनता ने नकार दिया है. जदयू के प्रवक्ता अभिषेक ने भी कहा कि राजद को दरवाजा बंद करने की जरूरत नहीं है. वह दरवाजा खोलकर भी रखें तो नीतीश कुमार कहीं नहीं जाने वाले हैं. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंत

सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp