Search

हज यात्रियों के लिए सभी सुविधा प्रदान की जा रही हैः नीतीश कुमार

Patna: हर साल देश के कई राज्यों से हज यात्री मक्का जाते हैं. इसके लिए सरकार की तरफ उनके जाने के पूरे इंतजाम किये जाते हैं. इसे लेकर नीतीश सरकार ने हज की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल ने तैयारी की विस्तृत जानकारी दी. सचिव ने जिलावार हज यात्रियों की संख्या, इंबारकेशन प्वाइंट, हज यात्रियों को दी जानेवाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार के द्वारा हज यात्रियों को सभी सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी की जा रही है. इस वर्ष देश के दस अलग-अलग हवाई अड्‌डों से बिहार के हज यात्रियों को हज यात्रा पर भेजा जायेगा. विभिन्न जगहों पर बिहार के हज यात्रियों के लिये की गयी व्यवस्था की देखरेख के लिये वरीय अधिकारियों के अधीन टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सीएम ने कहा कि हज यात्रियों के लिए यात्रा के दौरान एयरपोर्ट तक जाने के पूर्व आवासन, भोजन, आवागमन के लिए सभी सुविधा राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है. सभी मूलभूत सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था करें ताकि हज यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. नीतीश ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष मुस्लिम धर्म के लोगों को हज यात्रा के लिए उनके प्रमुख धार्मिक स्थल मक्का भेजे जाने की व्यवस्था की जाती है. बताया कि इस वर्ष बिहार से 1391 पुरुष एवं 1012 महिला समेत कुल 2403 हज यात्री हज के लिए मक्का जाएंगे. इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-cm-had-recommended-cbi-investigation-into-ration-scam-not-liquor-scam/">छत्तीसगढ़

सीएम ने शराब घोटाला नहीं, राशन घोटाले की CBI जांच की अनुशंसा की थी
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp