Ranchi: राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हेमंत सरकार ने सभी निजी और सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति का निर्देश दिया है. इसे देखते हुए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने एक आदेश जारी किया है. आदेश में उन्होंने अवर सचिव और उस रैंक के सभी कर्मियों को ऑफिस आकर काम करने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश में दिव्यांग और गर्भवती महिला को वर्क फ्रॉम में ही रहकर काम करने को कहा गया है. वहीं, अवर सचिव रैंक से नीचे के सरकारी कर्मियों को 50 प्रतिशत भागीदारी के साथ काम करने का आदेश मुख्य सचिव ने दिया है. इसे भी पढ़ें-रोकने">https://lagatar.in/when-will-the-process-of-stopping-finally-stop/">रोकने
का सिलसिला आखिर कब थमेगा ! मुख्य सचिव ने कहा है कि वैसे सरकारी कर्मी जो वर्क फ्रॉम होकर काम कर रहे हैं, उन्हें हर समय अपना मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन अपने साथ रखना होगा. सभी विभागों के प्रभारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने ऑफिस में कोविड-19 नियमों का पालन कराएं. ऑफिस में सोशल डिस्टेसिंग, सैनिटाइजर आदि नियमों का पालन करना उन्हें निश्चित करना होगा. बता दें कि बीते सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. बैठक में निर्देश दिया गया था कि 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यालयों में काम होगा. यह काम अगले आदेश या 15 जनवरी तक के लिए करने को कहा गया है. इसे भी पढ़ें-गुवा:">https://lagatar.in/gua-protest-against-giving-jobs-to-outsiders-at-sail-mines-office-sloganeering/">गुवा:
सेल खदान के दफ्तर पर बाहरी लोगों को नौकरी देने के विरोध में प्रदर्शन, नारेबाजी [wpse_comments_template]
अवर सचिव रैंक से ऊपर के सभी सरकारी अधिकारी आएंगे ऑफिस, दिव्यांग और गर्भवती को वर्क फ्रॉम होम

Leave a Comment