Search

हाईकोर्ट में शुक्रवार को होने वाली सभी सुनवाई स्थगित, रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया पत्र

Ranchi: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को होने वाली सभी सुनवाई हो को स्थगित कर दिया गया है. झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा निर्गत पत्र में कहा गया है कि शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा, जिसकी वजह से शुक्रवार को लिस्टेड सभी मामलों की सुनवाई स्थगित रहेगी, जो भी मामले शुक्रवार को सुनवाई के लिए लिस्टेड थे उनकी सुनवाई अब शनिवार को की जा सकती है.

बता दें कि कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में कार्यरत एक कर्मचारी की  कोरोना के कारण मौत हो गयी. यह जानकारी झारखंड हाईकोर्ट से जुड़े एक पुख्ता सूत्र ने दी है. जानकारी के मुताबिक कोरोना से मरने वाले हाईकोर्ट के कर्मचारी का नाम दिनेश कुमार है, जो एक न्यायाधीश के आवास पर कार्यरत था. कोरोना से संक्रमित होने के बाद दिनेश को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन वहां इलाज और देखरेख के नाम पर कोई मुकम्मल सुविधा मौजूद नहीं थी. दिनेश की मौत ने एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

राज्य में मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात

बता दें कि इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में मौजूदा परिस्थिति में स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किये थे और राज्य में मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात होने की बात कही थी. वहीं रांची सदर अस्पताल के सिविल सर्जन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए अदालत ने उनपर कड़ी टिप्पणी भी की थी. सैम्पल की टेस्टिंग में देर समेत मरीजों को बेड नहीं मिलने को लेकर लोगों में भी भारी आक्रोश दिख रहा है. पिछले दिनों हाईकोर्ट से जुड़े कई अधिवक्ता और अधिकारियों समेत यहां कार्यरत कर्मचारी भी कोरोना के साये में जी रहे हैं. इस बीच हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश के आवास पर कार्यरत कर्मचारी की मौत और मौत के बाद सदर अस्पताल की व्यवस्था से असंतुष्टि जाहिर करना अपने आपमें गंभीर है.

Follow us on WhatsApp