झारखंड में 118 दिन कहर बरपाने वाला मॉनसून 13 अक्तूबर को हो गया विदा, ठंड देगी दस्तक
झारखंड में 118 दिन तक बारिश का कहर बरपाने वाला मॉनसून आखिरकार 13 अक्टूबर को विदा हो गया. इसकी अधिकारिक घोषणा भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने की.
झारखंड में 118 दिन तक बारिश का कहर बरपाने वाला मॉनसून आखिरकार 13 अक्टूबर को विदा हो गया. इसकी अधिकारिक घोषणा भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने की.
सुखदेवनगर थाना क्षेत्र 12 बजे न्यू मार्केट चौक स्थित न्यू चंदन ज्वेलर्स नामक दुकान में एक व्यक्ति को दो अंगूठी खरीदने के बहाने ठगी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
शाम की न्यूज डायरी।।13 OCT।।सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों को HC से झटका।।कुड़मी एसटी मांग के विरोध में आदिवासियों की रैली।।विनय सिंह की पत्नी को ACB का नोटिस।। नियुक्ति घोटाले के बदले मनी लॉन्ड्रिंग में जेल गये आलमगीर आलम।।सीट बंटवारे को लेकर खींचतान।।करूर रैली भगदड़ : SC ने CBI जांच का आदेश दिया।। लैक्मे फैशन वीक : अनीत पड्डा बनीं शो स्टॉपर।।समेत अन्य खबरें व वीडियो।।
शिगात्से एयर बेस भारत के सिक्किम से महज 145 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस एयरबेस से चीन भारत के पूर्वोत्तर मोर्चे की निगरानी कर सकता है. अहम बात यह है कि इसी एयरबेस से पूर्व में चीन के डब्ल्यूजे-7 सोयरिंग ड्रेगन रिकॉनिसेंस ड्रोन ऑपरेट होते रहे हैं. शिगात्से रनवे की गिनती दुनिया के सबसे लंबे रनवे में होती है. यह लगभग 16,404 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके इस खास मौके पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे है. हाल हीमें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है.
वैभव सूर्यवंशी को 15 अक्तूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए बिहार टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टीम की कप्तानी बल्लेबाज सकीबुल गनी करेंगे. अगले साल की शुरुआत में अंडर-19 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में वैभव का पूरे सीजन खेलना मुश्किल है.