Search

राज्य के सभी अस्पताल सुरक्षित बनाये जायेंगे : स्वास्थ्य मंत्री

 Ranchi :  जमशेदपुर की हालिया घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब राज्य के हर अस्पताल को पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जायेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य के सभी सदर अस्पताल, रिम्स और मेडिकल कॉलेज तीन दिन के भीतर अपने भवनों की स्थिति पर रिपोर्ट सौंपे. मरीजों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता :  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बड़े बदलाव की तैयारी :  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सिस्टम में बड़ा बदलाव किया जाएगा. कहा कि रिपोर्ट मिलते ही मरम्मत एवं निर्माण कार्य के लिए तुरंत बजट जारी किया जाएगा. पीड़ित परिवारों से मुलाकात : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह वे खुद पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और हरसंभव सहायता सुनिश्चित करेंगे. कहा कि राज्य सरकार की ओर से जमशेदपुर में राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं और पूरी टीम तैनात कर दी गयी है. आंखों के सामने किसी को मरते नहीं देख सकता : स्वास्थ्य मंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि वह अपनी आंखों के सामने किसी को मरते नहीं देख सकते. उन्होंने कहा कि हमें इस व्यवस्था को मजबूत और बेहतर बनाना है, और इसमें सभी का साथ चाहिए. सरकार  से पूरा सहयोग मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. इसे भी पढ़ें : जनता">https://lagatar.in/aking-people-run-around-repeatedly-proved-costly-kanke-zone-employee-was-reprimanded/">जनता

को बार-बार दौड़ाना पड़ा भारी, कांके अंचल के कर्मचारी पर गिरी गाज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp