Search

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने निकाली शौर्य पराक्रम यात्रा

Jamshedpur : नापाक इरादों से लड़े गए युद्ध का हश्र कभी भी पाक नहीं होता. इसलिए पाकिस्तानी सेना हार का ही स्वाद जानती है. यह बातें कठिन परिस्थितियों में लड़कर भी विजय हासिल करने वाले भारतीय सेना के वीर योद्धाओं की वीरता को नमन करते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के महामंत्री अनिल सिन्हा ने शौर्य पराक्रम यात्रा में कहीं. परिषद के तत्वावधान में आयोजित वीर सम्मान सह शौर्य पराक्रम यात्रा रविवार को आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत गोलमुरी शहीद स्मृति स्थल से भारतमाता की पुष्पार्चना से हुई. 75 से भी ज्यादा पूर्व सैनिकों की टोली अपने वीरों के सम्मान में देशभक्ति गाने बाजे के साथ दोपहिया वाहन में तिरंगा लगाकर वाहनों पर हेलमेट पहनकर चल रहे थे. सम्मान यात्रा गोलमुरी से निकल कर साकची गोलचक्कर होते हुए पुनः गोलमुरी बजरंग बली मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. इसके बाद 1962, 65-1971 के युद्ध में शामिल वीर योद्धा कैप्टन नायक शिवशंकर सिंह को परिषद के अध्यक्ष तापस मजूमदार, हवलदार नरसिंह सिंह को राजीव कुमार और सिपोय शंकर महतो को चंद्रेश्वर खां ने पुष्पगुच्छ दिया. विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि संजीव एवं नमन संस्थान के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने युद्ध वीरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/SEVA-PARISHAD-11-300x138.jpg"

alt="" width="300" height="138" /> इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-rape-of-a-girl-who-came-out-to-defecate-accused-absconding/">बोकारो

: शौच के लिए निकली बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार
सम्मान समारोह के बाद करीब 200 मोटरसाइकिल पर राष्ट्रध्वज लगाए सैनिकों ने पराक्रम यात्रा आरंभ की. यात्रा में शामिल सैनिक भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद आदि के नारे लगाते हुए चल रहे थे. धन्यवाद ज्ञापन विनय यादव ने किया. कार्यक्रम का समापन नारेबाजी, देशभक्ति गीत पर झूमते पूर्व सैनिक और लड्डू वितरण से हुआ. कार्यक्रम में संगठन के विनय, जितेंद्र,वरुण कुमार,अनिल जसबीर, धनेश्वर, गौतम लाल, उमेश सिंह, सुरेंद्र पांडे, अवधेश,पवन कुमार, सोहेल अहमद, नवीन, किशोरी, सत्य प्रकाश पंकज, सुखविंदर सिंह, बिरजू ,निर्मल कुमार ,हरे राम, धनंजय निर्दोष, अमोद कुमार ,राजेश कुमार, हरीश,भोला प्रसाद ,कुंदन संतोष कुमार,वेद प्रकाश, विजय,विमल ओझा, रंजीत , अमित कुमार राजेश कुमार ,शशि भूषण उमेश शर्मा ,अनिल सिंह मानिक वरदा,सुदामा प्रसाद मनोज कुमार ,लाल मोहन, संतोष,दयानंद सिंह और 60 पूर्व सैनिक मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp