Search

ऑल इंडिया लायर्स क्रिकेट : झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की टीम कटक रवाना


Ranchi : ऑल इंडिया लायर्स क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की टीम कटक रवाना हो गयी है. इस प्रतियोगिता का आयोजन ओडिशा के कटक में 24 से 28  दिसंबर तक किया जा रहा है.  यह टूनार्मेंट ओडिशा लायर्स क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. झारखंड टीम के कोच  जिले के पूर्व क्रिकेटर प्रकाश चंद्रा हैं. टीम को झारखंड हाईकोर्ट के कई जजों तथा अधिवक्ताओं ने शुभकामनाएं दी हैं. टीम बुधवार सुबह 10 बजे रांची से रवाना हुई. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-bank-account-of-45-thousand-students-is-not-opened/">जामताड़ा

: 45 हजार छात्रों का नहीं खुला है बैंक एकाउंट

टीम इस प्रकार है

प्रभात सिंह (कप्तान), मृणाल सिंह,योगेश मोदी, शशांक सौरव, एस अहमद, आदत्यि कुमार, वक्रिम सिंह, सचिन कुमार, मो आजम, सुमित कुमार, राहुल देव, सुभाशीष सोरेन, वक्रिम सिंह, आकाशदीप, आशीष कुमार. स्टैंड बाई: अवाक रशीदी, पवन सिंह, दीपक कुमार, सूरज किशोर. आफिशियल: रवि प्रकाश, शिवशंकर. कोच: प्रकाश चंद्रा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp