Search

ऑल इंडिया मुस्लिम वीमेन पर्सनल लॉ बोर्ड ने संसद से पारित वक्फ विधेयक का समर्थन किया

NewDelhi : संसद के दोनों सदनों से पारित किये गये वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को ऑल इंडिया मुस्लिम वीमेन पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा समर्थन किये जाने की खबर है. देश में कल कई मुस्लिम संगठनों द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शनों के बीच लखनऊ में बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने इस विधेयक को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है. उन्होंने केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि जो काम आज की सरकार ने किया है, वह पहले की सरकारों और मज़हबी नेताओं को करना चाहिए था. न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार शाइस्ता अम्बर ने कहा, जो कदम आज की सरकार ने किया. वही काम पहले की सरकारों और धार्मिक नेताओं ने क्यों नहीं किया. कहा कि जो लोग वक्फ में दान देते हैं, उनकी इच्छा होती है कि वह पैसा या ज़मीन गरीबों के काम आये, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि शाइस्ता ने यह भी कहा कि सभी वक्फ संपत्तियों का गलत इस्तेमाल नहीं हुआ, लेकिन वक्फ बोर्ड ने ईमानदारी से अपना काम नहीं किया. मुस्लिम वीमेन पर्सनल लॉ बोर्ड ने बिल पारित होने के बाद सरकार से उम्मीद जताई कि वक्फ की संपत्तियों का इस्तेमाल गरीबों के हित में और पारदर्शिता के साथ होगा शाइस्ता अम्बर ने आरोप लगाया कि आज तक किसी भी सरकार ने मुसलमानों के लिए सच्चे दिल से काम नहीं किया, सिर्फ वोट की राजनीति हुई, उन्होंने सरकार से अपील की कि वह मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाये और वक्फ बोर्ड की कार्यशैली को पारदर्शी बनाये. सरकार से मांग की कि वक्फ की जमीनें जिन पर अवैध कब्जा हैं, उन्हें छुड़ाया जाये, कहा कि मामले की जांच कर और दोषियों पर कार्रवाई की जाये. इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shah-offered-prayers-at-danteshwari-temple-said-at-bastar-pandum-mahotsav-naxalism-will-be-eradicated-by-chaitra-navratri-next-year/">अमित

शाह ने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की, बस्तर पंडुम महोत्सव में कहा, अगले साल चैत्र नवरात्रि तक नक्सलवाद का खात्मा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp