Ramgarh: डीएवी पब्लिक स्कूल नया नगर बरकाकाना में आयोजित आठ दिवसीय ऑल इंडिया एनसीसी ट्रैकिंग कैंप (पतरातू-2024) का शुभारंभ शनिवार क़ो किया गया. उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार एंड झारखंड डायरेक्टरेट सह ब्रिगेडियर राजेश कारेल, विशिष्ट अतिथि कमांडर कर्नल एस चक्रवर्ती, लेफ्टिनेंट डब्लूएल एंथोनी, डीएवी बरकाकाना प्राचार्य मो मुस्तफ़ा मजीद आदि उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने बताया कि कैंप का आयोजन 22 झारखंड एनसीसी बीएन ग्रुप हेडक्वार्टर हजारीबाग, बिहार एंड झारखंड डायरेक्टेड पटना कर रहा है.
कैंप का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर क्षेत्र क़े पर्यावरण, क्षेत्रीय संस्कृति, कला, परंपरा, वन संरक्षण, पशु-पक्षियों, फूल की विस्तृत जानकारी देने क़े साथ ही स्वास्थ्य, सफाई अभियान, डिसिप्लिन के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षित करना है. कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट डब्लूएल एंथोनी ने बताया कि ट्रैकिंग शिविर के प्रथम दिन कैंप कमांडर तथा प्रशासनिक अधिकारी ने एनसीसी अधिकारियों के साथ बैठक में शिविर में होने वाली सम्पूर्ण गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की. कैडेट्स को शिविर में अनुशासन व एकता बनाए रखने तथा आसपास के वातावरण को साफ-स्वच्छ रखने के लिए निर्देश दिया गया. एनसीसी ट्रैकिंग कैंप के पहले दिन शनिवार को सीसीएल कॉलोनी बरकाकाना से मसमोहना पहाड़ी से लेकर बारीडीह तक करीब 18 किलोमीटर ट्रैकिंग कराया गया. जिसमें 300 सीनियर डिवीजन कैडेट्स और 210 जूनियर डिवीजन कैडेट शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –बांग्लादेश: भीड़ ने तीन मंदिरों पर हमला किया, आरएसएस ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की
[wpse_comments_template]