Search

झारखंड फार्मेसी काउंसिल में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन देगी धरना

Ranchi : झारखंड फार्मेसी काउंसिल में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन से जुड़े फार्मासिस्ट ने 28 फरवरी को एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया है. एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अमित कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से फार्मेसी काउंसिल ऑफ झारखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में काउंसिल को पत्र भी सौंप चुके हैं. बावजूद इसके काउंसिल का रवैया नहीं बदल रहा है. इससे आक्रोशित संघ के तमाम फार्मासिस्ट मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है, क्योंकि यहां बैठे पदाधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें -Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-cabinet-committee-on-security-affairs-meeting-pm-modi-brainstormed-with-ministers-officers/">Russia

Ukraine War : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक, पीएम मोदी ने  मंत्रियों-अधिकारियों संग मंथन किया

5 सूत्री मांगों को लेकर दिया जाएगा धरना

  • संघ के प्रदेश महासचिव अमित कुमार ने कहा कि संघ की पांच सूत्री मांगे हैं जिसको लेकर धरना दिया जाएगा.
  • रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल को बायोमेट्रिक सुरक्षा प्रणाली के तहत किया जाये.
  • राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के तहत फार्मेसी कॉलेजों में नामांकन लिया जाये
  • फार्मेसी काउंसिल के सभी बैठक में एसोसिएशन के दो सदस्य को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाये
  • फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन एक्ट 2015 को जल्द से जल्द लागू किया जाये
  •  रजिस्ट्रेशन के पूर्व एग्जिट परीक्षा लागू किया जाये
इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-if-nawab-mallick-is-not-released-then-ncp-will-launch-vigorous-agitation/">धनबाद

: नवाब मल्लिक को रिहा नहीं किया तो एनसीपी करेगी जोरदार आंदोलन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp