Search

अखिल भारतीय छात्र परिषद, पलामू ने राजभवन के समक्ष दिया धरना

Medninagar (Palamu) :  अखिल भारतीय छात्र परिषद (एआईएसएफ) पलामू ने नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी में  व्याप्त अराजकता, शिक्षा के प्रति उदासीनता  एवं छात्रों को विद्यालय कैंपस में प्रदर्शन करने से रोक लगाने से संबंधित काला कानून बनाने के विरोध में बुधवार को रांची में राजभवन के समक्ष धरना दिया. धरना का नेतृत्व जिला अध्यक्ष विदेशी पांडेय ने किया. प्रतिनिधिमंडल ने राजपाल सह कुलाधिपति को मांग पत्र भी सौंपा. इसे भी पढ़ें – रांची:">https://lagatar.in/ranchi-10-lakh-cheated-by-a-woman-on-pretext-bmw-and-lottery-25-lakhs-case-registered/">रांची:

BMW व 25 लाख की लॉटरी का झांसा दे महिला से 10 लाख की साइबर ठगी, मामला दर्ज
मांग पत्र में विवि में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता को दूर करने, एनपीयू के कुलपति को बर्खास्त करने, छात्रों को कॉलेज एवं एनपीयू कैंपस के अंदर आंदोलन करने पर रोक को वापस लेने आदि मांगें शामिल हैं. मौके पर जिला सचिव कौशल किशोर, जिला सोशल मीडिया संयोजक राहुल कुमार, गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय अध्यक्ष प्रियांशु आनंद, नगर कमेटी सदस्य हर्ष दुबे सहित दर्जनों छात्र शामिल थे. इसे भी पढ़ें –  कोविड">https://lagatar.in/reality-of-kovid-vaccine-campaign-23-districts-of-jharkhand-red-zone/">कोविड

टीका महाभियान की हकीकत : रेड जोन में झारखंड के 23 जिले
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp