Search

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सभी मेंबर्स को कराना पड़ेगा कोरोना टेस्ट

LagatarDesk: टीवी जगत के पॉपुलर शो` तारक मेहता का उल्टा चश्मा` में दयाबेन के भाई का किरदार निभाने वाले Mayur Vakani कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. Mayur Vakani के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद शो की टीम में हड़कंप मच गया है. टीम के सभी लोगों में खलबली मची हुई कि कहीं उन्हें भी कोरोना ना हो गया हो. इसे भी पढ़ें: बैंकों">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-on-the-banks-strike-the-central-government-is-privatizing-the-profit-and-nationalizing-the-loss/38104/">बैंकों

की हड़ताल पर बोले राहुल गांधी , केंद्र सरकार लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही है

शो के सभी मेंबर्स को करानी पड़ेगी कोरोना जांच

शो में दयाबेन के भाई सुंदर लाल (Mayur Vakani) का स्क्रीन स्पेस काफी कम है. इसके बावजूद उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनायी है. दर्शकों को जेठालाल और सुंदर लाल की केमिस्ट्री बहुत पसंद आती है. सुंदर लाल के कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरी टीम परेशान दिख रही है. टीम के सभी मेंबर्स ने हाल ही में सुंदर लाल के साथ शूटिंग में हिस्सा लिया था. इसलिए अब पूरी टीम को कोरोना जांच कराना पड़ेगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/ulta.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती हैं Mayur Vakani

खबरें आ रही हैं कि Mayur Vakani की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं शो को लेकर तनाव भी बढ़ गया है. अगर शो के किसी और मेंबर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो शूटिंग को आगे बढ़ाना मुश्किल हो जायेगा. इसे भी पढ़ें: कॉरपोरेट">https://lagatar.in/understand-the-bengal-elections-from-a-corporate-perspective/38099/">कॉरपोरेट

के नजरिए से समझिये बंगाल चुनाव को
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/sundar.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

शो में कब लौटेंगी दयाबेन, दर्शकों को है इंतजार

दयाबेन (Disha Vakani) ने 2017 में मेटरनिटी ब्रेक लिया था. इसके बाद से वो शो में नहीं लौटीं. फैंस दयाबेन का सालों से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन Disha काफी लंबे समय से शो से बाहर हैं. एक एपिसोड के लिए उन्होंने कैमियो किया था जो दर्शकों को काफी पसंद आया था. शो में दयाबेन का किरदार सबसे ज्यादा मशहूर है. इस किरदार में Disha Vakani को दर्शक काफी पसंद करते हैं. हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनकी जगह शो में दूसरी अभिनेत्री ले सकती है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/disha-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp