Search

सभी नगर निकायों को एक सप्ताह के अंदर गलियों-नालियों की सफाई का मिला टास्क

Ranchi: नगर विकास सचिव विनय चौबे ने राज्य के सभी नगर निकायों को अगले एक सप्ताह में सभी नालियों-गलियों की सफाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि मॉनसून की बारिश से पहले सभी नगर निकाय गलियों-नालियों की सफाई सुनिश्चित करें. साथ ही कहा है कि सभी कर्मियों का फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर वैक्सीनेशन हो. बुधवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी नगर निकायों के साथ ऑनलाइन बैठक में सचिव ने ये निर्देश दिये. उन्होंने यह भी कहा कि 27 मई तक राज्य सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मना रही है, इसमें सफाई करना आसान होगा. उन्होंने सभी नगर निकायों के नगर आयुक्तों, कार्पालक पदाधिकारियों को खुद साफ सफाई की स्थिति की क्लोज मॉनिटरिंग का भी निर्देश दिया.

लाभुकों के बीच राशि वितरण का भी निर्देश

सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल 4 के तहत लाभुकों के बीच राशि वितरण का भी निर्देश दिया.साथ ही प्रवासी श्रमिकों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत रोजगार मुहैया कराने के लिए भी प्रयास करने को कहा. उन्होंने कहा कि नगर निकायों में जो भी सफाईकर्मी, कर्मचारी और पदाधिकारी अब तक टीका नहीं ले पाए हैं, वह प्राथमिकता के आधार पर टीका लेने का काम करें. संबंधित नगर निकाय के अधिकारी उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर टीका दिलाएं. ऑनलाइन बैठक में संयुक्त सचिव अरविन्द कुमार मिश्रा, निदेशक नगरीय प्रशासन निदेशक विजया जाधव, नगर आयुक्त मुकेश कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

बैठक में दिये गये निर्देश

  • वैस्ट बिल्डिंग मैटेरियल को तत्काल हटवाएं
  • रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास आगे भी सफाई रहे इसके लिए डेडिकेटेड टीम रखें
  • मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत दें रोजगार
  • प्रवासी श्रमिकों को शहरों में हीं उपलब्ध कराएं रोजगार
  • साफ-सफाई, सैनेटाइजेशन कार्य से श्रमिकों को जोड़ें
  • प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य निर्माण कार्य से भी श्रमिकों को जोड़ें
  • प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल 4 के लाभुकों के दें लाभ
  • राशि की कमी के कारण नहीं रुके गरीबों के आवास का निर्माण
  • सभी लाभुकों की शेष राशि कराएं मुहैया
  • सभी नगर निकाय अपने सफाईकर्मियों, कर्मचारियों और पदाधिकारियों का टीकाकरण करवाएं
  • शमशान,कब्रिस्तान में लकड़ी और अन्य जरूरी वस्तुओं की कमी नहीं हो
  • नागरिक सुविधा मद से कराएं अंतिम संस्कार
  • विद्युत शवदाह के लिए नगर निकाय भेजें डीपीआर,विभाग देगा राशि
  • जिन शहरों में CNG प्लांट लगना है वो उसपर कार्य करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp