Lohardaga: जिले भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह काफी धूमधाम से मनाई गई. यहां उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा व मुख्यालय डीएसपी समीर कुमार तिर्की के द्वारा तय समय पर अपने कार्यालय के समीप राष्ट्रीय ध्वज को झंडोत्तोलन कर सलामी दी गई. तत्पश्चात डीसी, एसपी व तमाम अधिकारियों के द्वारा जिले में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा, महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, वीर बुधू भगत, सुभाष चन्द्र बोस, शहीद एसपी अजय कुमार सिंह समेत सभी महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए जिले के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया गया. इसी तरह जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण कर लोहरदगा जिला को शत-प्रतिशत विकसित जिला बनाए जाने का संकल्प लिया गया. साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के समीप जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक ने ध्वजारोहण कर तिरंगा झंडा को सलामी दी. मौके पर बड़ी संख्या में सभी विभागीय अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – एमपॉक्स से दुनिया में हाहाकार, अफ्रीका-स्वीडन के बाद पाक में फैला वायरस, WHO ने ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित की
[wpse_comments_template]