Palamu: हुसैनाबाद में रविवार को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शिविर का आयोजन मथुरा उच्च विद्यालय दंगवार में किया गया. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कच्छप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कानून के समक्ष सभी लोग एक समान हैं. कानून छोटा, बड़ा, धर्म और जाति में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करता है. कानून के समक्ष कोई भी अपराध कम नहीं है. सचिव ने कहा कि किसी व्यक्ति से जाने अनजाने में कोई अपराध हो जाता है तो उसकी सजा अवश्य भुगतनी होगी. जानकारी का अभाव बताकर उससे कोई व्यक्ति बच नहीं सकता है. कहा कि कानून की जानकारी हो इसलिए विधिक जागरुकता शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि न्यायालयों के आलावा वैकल्पिक विवाद समाधान के कई अन्य तरीके भी हैं. जिनके माध्यम से हम विवादों का शीघ्र और सुलभ निस्तारण करवा सकते हैं. साथ ही उन्होंने मध्यस्थता की प्रक्रिया से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अगर आपसी सुलह समझौते से विवाद सुलझ सके तो इसकी प्राथमिकता देनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jhamumo-supremo-arrives-in-laws-welcomes-guruji-in-rituals/">झामुमो
सुप्रीमो पहुंचे ससुराल, रीति-रिवाजों से हुआ गुरुजी का स्वागत जागरुकता शिविर मील का पत्थर साबित होगा
अधिवक्ता मधुलता रानी ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जागरुकता शिविर मील का पत्थर साबित होगा. जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं का सही लाभ नहीं ले पाते थे. कानून के बारे में पूरी जानकारी उन्हें नहीं थी. जागरुकता शिविर के माध्यम से लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. इस अवसर पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार, अधिवक्ता प्रेमतोष सिंह, अयोध्या सिंह, कृष्णा सिंह, श्रीकांत पाठक, अनिल सिंह, प्रिय रंजन सिंह, रामप्रसाद विश्वकर्मा, अगस्त प्रजापति, चन्ददेव मेहता, सूर्यदेव राम, विवेक गुप्ता, रहमान अंसारी, अनिल ठाकुर के कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- 25">https://lagatar.in/many-naxalites-will-surrender-including-mochu-a-reward-of-25-lakhs/">25 लाख के इनामी मोछु समेत कई नक्सली करेंगे सरेंडर, झारखंड पुलिस मुख्यालय में डालेंगे हथियार [wpse_comments_template]
Leave a Comment