सरकार ने एसोसिएशन की मांग नहीं की पूरी तो उठायेंगे कड़े कदम
एसोसिएशन लगातार पेट्रोल पर 5 फीसदी वैट घटाने की मांग कर रहा है. यदि हेमंत सरकार वैट की दर को 22 फीसदी से घटाकर 17 फीसदी करती है तो आम जनता को महंगे पेट्रोल-डीजल से थोड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा एसोसिएशन की मां है कि सरकारी बकाया का भुगतान किया जाये. लेकिन राज्य सरकार कोई गंभीर पहल नहीं कर रही है. इसी वजह से एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है. इस हड़ताल के बावजूद अगर राज्य सरकार पांच जनवरी तक एसोसिएशन की न मांगों पर विचार नहीं किया तो भविष्य में इससे भी कड़े कदम उठाये जायेंगे. इसे भी पढ़े : मुलायम">https://lagatar.in/mulayams-picture-with-rss-supremo-mohan-bhagwat-congress-surrounded-akhilesh-said-s-means-federalism-in-new-sp/">मुलायमकी RSS सुप्रीमो मोहन भागवत के साथ तस्वीर, कांग्रेस ने अखिलेश को घेरा, कहा, नयी सपा में स का मतलब संघवाद
पेट्रोल-डीजल महंगे होने के कारण एसोसिशन को हो रहा नुकसान
एसोसिएशन का कहना है कि झारखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में डीजल की कीमत कम है. ऐसे में झारखंड से चलने वाले वाहन पड़ोसी राज्यों से डीजल भरवा रहे हैं. जिसके चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसे भी पढ़े : कच्चे">https://lagatar.in/crude-oil-prices-fell-yet-petrol-and-diesel-prices-did-not-decrease-for-the-48th-consecutive-day/">कच्चेतेल की कीमतों में आयी गिरावट, फिर भी लगातार 48वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं हुए कम
एसोसिएशन मे सीएम और वित्त मंत्री को सौंपा था ज्ञापन
एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह का कहना है कि पेट्रोलियम डीलरों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी थी और वित्त मंत्री से मुलाकात भी की थी. लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया. अशोक सिंह ने बताया कि वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था. लेकिन उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री ने सरकारी बकाया के भुगतान को लेकर आश्वासन दिया था. लेकिन अब तक बात आगे नहीं बढ़ी है. ऐसे में 21 दिसंबर की बंदी के कारण जनता को जो परेशानी होगी उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी. इसे भी पढ़े : उतर">https://lagatar.in/cold-wave-in-north-india-drops-of-dew-became-snow-then-mercury-in-minus-somewhere/">उतरभारत में शीतलहर, ओस की बूंदें बनीं बर्फ, तो कहीं माइनस में पारा [wpse_comments_template]
Leave a Comment