Kiriburu/Gua : बड़ाजामदा क्षेत्र की तमाम पेट्रोल पंप बंद रहने से वाहन मालिक दिन भर परेशान रहे. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर 21 दिसंबर को पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की थी. एसोसिएशन की प्रस्तावित हड़ताल को 20 दिसंबर को ही सरकार ने अवैध घोषित कर दिया था और पेट्रोल पंप खुले रखने का निर्देश दिया था. इस बाबत खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग ने आदेश जारी कर कहा था कि पेट्रोलियम पदार्थ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत आता है. उक्त अधिनियम के अंतर्गत इसकी बिक्री एवं क्रय बाधित करना सरकार द्वारा स्थापित नियम/अधिनियमों के विरुद्ध है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/in-kiriburu-the-mercury-dropped-due-to-the-cold-the-dew-drops-on-the-grass-and-the-leaves-of-the-tree-became-snow/">किरीबुरु
में ठंड से पारा गिरा, घास और पेड़ के पत्तों पर गिरी ओस की बूंदें बनीं बर्फ विशेष सचिव ने उपायुक्तों को लिखा था कि 21 दिसंबर को झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन के प्रस्तावित हड़ताल को अवैध मानते हुए सभी पेट्रोल पंप खुला रखना सुनिश्चित किया जाए. इसके बावजूद एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर 21 दिसंबर को राज्य के सभी पेट्रोल पंप सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया था. एसोसिएशन की मांगों में वैट में कमी करना, बकाए का भुगतान करना, डीजल में हो रही मिलावटखोरी रोकना आदि मांगें शामिल हैं. पेट्रोल पंप बंद रहने से वाहन मालिकों को परेशानी हुई. वहीं कई वाहन चालक एक दिन पूर्व ही अपनी गाड़ियों में पेट्रोल एवं डीजल भरवा लिया था. [wpse_comments_template]
किरीबुरु व गुवा में विभिन्न मांगों को लेकर सभी पेट्रोल पंप बंद रहे, लोगों को हुई परेशानी

Leave a Comment