NewDelhi : टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने गये सभी खेलों के सभी खिलाड़ियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में 15 अगस्त को विशेष अतिथि के रूप में लाल किला बुलाया जायेगा. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा. खिलाड़ियों को इससे पहले इस तरह का सम्मान पहले कभी नहीं मिला है. बता दें कि जापान की राजधानी तोक्यो में आयोजित ओलिंपिक गेम्स, 2020 में शामिल होने के लिए भारत ने 228 खिलाड़ियों और प्रबंधकों का भारी-भरकम दल भेजा था.
इनमें 120 एथलीट सहित कोच और मैनेजमेंट टीम के सदस्य शामिल थे. हालांकि अभी तक भारत को एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल हुआ है, जबकि पुरुष और महिला हॉकी टीम से पदक पाने की उम्मीद बरकरार है.
जान लें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि इनका जोश, जुनून और जज़्बा आज सर्वोच्च स्तर पर है. खबर है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में आने वाली सभी टीमों से प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बात करेंगे. मंगलवार को गुजरात के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने यह ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा सांसद सुनील मंडल ने Y+ सुरक्षा हटाने की मांग CRPF से की, पत्र भेजा, खर्च नहीं उठा सकता
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास का जिक्र किया
प्रधानमंत्री ने कहा, इस बार ओलंपिक्स में भारत के अब तक के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है।’ उन्होंने महामारी कोविड-19 को 100 साल की सबसे बड़ी आपदा बताते हुए कहा कि इन सभी सफल खिलाड़ियों ने इतनी बड़ी आपदा का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल कर लिया है. कई तो ऐसे खेल हैं जिनमें हमने पहली बार क्वालीफाई किया है. सिर्फ क्वालीफाई ही नहीं किया बल्कि कड़ी टक्कर भी दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह आत्मविश्वास तब आता है जब सही टैलेंट की पहचान होती है, उसको प्रोत्साहन मिलता है. ये आत्मविश्वास तब आता है जब व्यवस्थाएं बदलती हैं और पारदर्शिता होती है. हमारे खिलाड़ी हर खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : चाट-पापड़ी बिल ! TMC सांसद ने 10 दिन में 12, सात मिनट में एक बिल पास होने पर तंज कसा