Search

राज्य के सभी मतदान केंद्रों की होगी जियो फेंसिंग

Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 के अंदर रहनी चाहिए, जिससे मतदान के समय क्यूमैनेजमेंट और वोटिंग की स्पीड बढ़ाई जा सके। मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य में विभिन्न मतदान केंद्रों की सीमाओं को जियो फेंसिंग के माध्यम से चिन्हित व ऑनलाइन किया जा रहा है.

 

 



 

इससे बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं और उनके घरों तक पहुंचने में आसानी होगी। इस प्रक्रिया के सम्पन्न होने के बाद सभी बीएलओ के अपने-अपने क्षेत्र निर्धारित होंगे व ऑनलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता अपने लोकेशन से ही अपने मतदान केंद्र, उसका लोकेशन व अपने बीएलओ को जान पाएंगे.

 

 

13 जून तक ट्रेनिंग प्रोग्राम : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 11 से 13  जून तक चलने वाले ट्रेनिंग सत्र में सभी प्रतिभागियों को मतदान केंद्रों के मैप एवं जियो फेंसिंग के बारे में पुडुचेरी, भारतीय जनगणना कार्यालय एवं आईटी के विशेषज्ञों के अनुभवों को संकलित कर बनाए गए प्रशिक्षण मॉड्यूल से विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को मतदान केंद्रों के मैप एवं जियो फेंसिंग के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी जाएगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp