शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी
आज बाजार में चौतरफा खरीदारी नजर आयी. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.5 फीसदी के करीब मजबूत हुए. रियल्टी और मेटल शेयरों में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला. ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए.. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-protest-demanding-to-save-garga-and-singari-joria-river/">बोकारो: गरगा व सिंगारी जोरिया नदी बचाने की मांग को लेकर धरना
एचसीएल टेक के शेयरों में 3.91 फीसदी की बढ़त
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 23 शेयर हरे निशान पर नजर आये. जबकि 7 शेयर लाल निशान पर समाप्त हुए.. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचसीएल टेक के शेयरों में 3.91 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. जबकि पावरग्रिड के शेयरों में 1.50 फीसदी की गिरावट नजर आयी.ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
बीएसई सेंसेक्स में आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचसीएल टेक, विप्रो, टाटा स्टील, टाइटन इंड और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल रहें. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और एम एंड एम के शेयर शामिल रहें. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-corporations-road-sweeping-machine-is-proving-to-be-ivory/">धनबाद: हाथी के दांत साबित हो रही निगम की रोड स्वीपिंग मशीन
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. दूसरी तरफ सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, टीसीएस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट नजर आयी. इसके अलावा भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, एचयूएल, आईटीसी, मारुति और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बढ़त देखने को मिली.बिकवाली के बाद शेयर बाजार में हुई रिकवरी
लगातार शेयर बाजार में बिकवाली के बाद मंगलवार को तेजी के साथ मार्केट खुला था. सेंसेक्स 494.29 अंकों की तेजी के साथ 56316.30 के लेवल पर शुरू हुआ था. जबकि निफ्टी 145.80 अंकों के उछाल के साथ 16760 के स्तर पर खुला था. इसे भी पढ़े : विपक्षी">https://lagatar.in/opposition-parties-march-to-demand-the-resignation-of-minister-of-state-for-home-ajay-mishra-teni/">विपक्षीदलों का गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर मार्च [wpse_comments_template]
Leave a Comment