Search

शेयर बाजार में चौतरफा हरियाली, सेंसेक्स 435 अंक मजबूत होकर खुला, बैंकिंग शेयरों में तेजी

LagatarDesk :   सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. बाजार में आज चौतरफा हरियाली है. सोमवार को सेंसेक्स ने 59 हजार  के लेवल को पार कर लिया. वहीं निफ्टी भी 17600 के पार ट्रेड कर रहा है.

निफ्टी  में 118अंकों की तेजी 

सोमवार को सेंसेक्स 435.16 अंकों की बढ़त के साथ 59,200 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं  निफ्टी 117.55 अंकों की तेजी के साथ 17,649.60 के पार कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं  ऑटो स्टॉक्स में भी अच्छी बढ़त नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : अखिलेश">https://lagatar.in/police-stopped-akhilesh-yadav-from-going-to-lakhimpur-sat-on-dharna-set-fire-to-police-car/">अखिलेश

यादव को लखीमपुर जाने से पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे, पुलिस गाड़ी में लगायी आग

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 4 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. वहीं 26 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड आज के टॉप गेनर की लिस्ट में बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेस, बजाज फाइनेंस, एम एंड एम और एचडीएफसी के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में टाटा स्टील, पावरग्रिड, नेस्ले और टाइटन के शेयर नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़े : शाहरुख">https://lagatar.in/shahrukh-khan-himself-wanted-his-son-aryan-to-take-drugs-statement-going-viral/">शाहरुख

खान खुद चाहते थे कि उनका बेटा आर्यन ले ड्रग्स, वायरल हो रहा किंग खान का बयान

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में उछाल

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड  डॉ रेड्डीज, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा रिलायंस, एचसीएल टेक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, आईटीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : तारक">https://lagatar.in/nattu-kaka-of-tarak-mehta-died-at-the-age-of-77-was-suffering-from-cancer/">तारक

मेहता के नट्टू काका का 77 साल की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ित

भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. अक्टूबर महीने के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आया था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 360.78 अंकों की गिरावट के साथ 58,765.58 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 86.10  अंक टूटकर 17,532.05 के स्तर पर समाप्त हुआ था.

इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-on-the-very-first-day-of-the-show-the-atmosphere-of-the-house-was-hot-there-was-fierce-debate-between-umar-and-prateek/">Bigg

Boss 15 : शो के पहले ही दिन घर का माहौल रहा गर्म, उमर और प्रतीक के बीच जमकर हुई बहसबाजी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp