Search

डीवीसी मैथन के सभी स्टोर अब सीसीटीवी की निगरानी में

Nirsa : डीवीसी मैथन के पनबिजली केंद्र के स्टोर सहित मैथन के तमाम प्रमुख स्टोर जैसे गैस टरबाइन, केंद्रीय स्टोर, सीएसओ स्टोर, एरिया नंबर 4 ,एरिया नंबर 6 सहित सभी स्टोर अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे, ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके और सामान की पारदर्शिता भी बनी रहे. शुरुआत डीवीसी के हाइडल स्टेशन से हो चुकी है. मालूम हो कि हाल में ही डीवीसी के हाइडल स्पेशल स्थित स्टोर से पांच लाख के तांबे के क्वायल की चोरी हुई है, जिसकी जांच चल ही रही है, जबकि पिछले साल डीवीसी के सीएसओ स्टोर से दो बार में करीब 20 लाख के तांबे के क्वायल चोरी हुई थी, जिसमें मुकदमा के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.  डीवीसी के स्टोर से चोरी की घटनाएं साल दर साल बढ़ती जा रही थी, जिससे डीवीसी मुख्यालय भी काफी चिंतित था. परिणाम स्वरूप डीवीसी के मुख्यालय के आदेश पर मैथन के सभी प्रमुख स्टोर में सीसीटीवी लगाया जा रहा है. डीवीसी के उक्त सभी स्टोर में करोड़ों की संपत्ति रखी हुई है, जिनकी निगरानी डीवीसी के सुरक्षा प्रहरी करते हैं. परंतु समय-समय पर चोरी की शिकायत लगातार मिलती रहती है, जिससे डीवीसी के पदाधिकारी भी चिंतित थे. सीसीटीवी कैमरे लगने से इन घटनाओं में कमी आने की संभावना है. यह भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/nirsa-jmm-burnt-the-effigy-of-energy-minister-and-dvc-chairman/">

निरसा : झामुमो ने किया ऊर्जा मंत्री एवं डीवीसी चेयरमैन का पुतला दहन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp