Delhi : 6 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी की बैठकों का दोरा शुरू हो गया है. रविवार देर रात तक पीएम आवास में बैठक हुई . इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सभी महासचिवों मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की. इससे पहले पार्टी अध्यक्ष ने युवा मोर्चा, किसान मोर्चा और महिला मोर्चा के अध्यक्षों से मुलाकात की थी.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी महासचिवों के साथ बैठक की थी
बता दें कि पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी महासचिवों के साथ बैठक की थी. बताया जा रहा है कि बैठक 2 वजहों से हुई है. पहला कोरोना काल में चले सेवा ही संगठन कार्यक्रम की समीक्षा की गई. इसके अलावा 6 राज्यों में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुई है.
इसे भी पढ़ें –पाकिस्तान : मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस में टक्कर, 30 की मौत , 50 से अधिक लोग घायल
6 राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है
बता दें कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड , पंजाब और गोवा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन सभी 6 राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रात 10 बजे तक जेपी नड्डा मोर्चा के अध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री आवास में बैठक हुई थी.
इसे भी पढ़ें –आज सताएगी उमस भरी गर्मी, बारिश के भी आसार
भाजपा आलाकमान को उन पर भरोसा है
रविवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने राज्यपाल से भी मुलाकात की है. कर्नाटक में नेतृत्व में बदलाव को लेकर चल रही अटकलों के बीच मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि जब तक भाजपा आलाकमान को उन पर भरोसा है तब तक वह शीर्ष पद पर बने रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस बात से सहमत नहीं कि प्रदेश भाजपा में उनका स्थान लेने वाला कोई नेता नहीं है.
इसे भी पढ़ें –CORONA UPDATE: बड़ी राहत- 838 मरीजों ने दिया कोरोना को मात, मिले 293 नए मरीज, एक्टिव केस घटकर 5 हजार पर पहुंचा