alt="" width="600" height="499" />
सरकार सही दिशा में काम कर रही- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में दूरदर्शिता, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पण और समाज के सभी वर्गों को उसका अधिकार दिलाने के प्रति नकारात्मक विचार थे, लेकिन यूपीए की सरकार आने के बाद झारखंड सरकार सही दिशा में काम कर रही है.18 साल बाद भी समस्या का समाधान नहीं- शिल्पी नेहा तिर्की
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि विभिन्न जिलों में फैली हुई भुइयां जाति की पाइक, खंडित पाइक, खंडित प्रधान, कोटवार, मांझी, देहरी, क्षत्रिय, छतरिया, गरही, गड़ाही, खंडित भुइयां आदि उपाधि प्राप्त अनुसूचित जाति के लोग रांची में जुटे हैं. उनकी एकमात्र मांग अपने संवैधानिक अधिकारों की प्राप्ति है. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि 2005 में पहली बार पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने विधानसभा में भुइयां अनुसूचित जाति की खतियान संबंधी विविध विसंगतियों को विधानसभा में उठाया था. लेकिन 18 साल गुजरने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, तो हमें अपने अंदर झांकने की जरूरत है.भुइयां समाज के लोगों को संवैधानिक अधिकार नहीं मिलना दुखद- मेघनाथ
समारोह में अपने संबोधन में अखिल भारतीय भुइयां समाज के अध्यक्ष मेघनाथ नाइक ने कहा कि भुइयां समाज ने हमेशा देशहित और झारखंड के हित में काम किया है. परंतु ब्यूरोक्रेसी की कुछेक त्रुटियों के साथ ही कुछेक अन्य अज्ञात बाधाओं के कारण भुइयां समाज के लाखों लोगों को उनका संवैधानिक अधिकार नहीं मिलना बहुत दुखद है. उन्होंने कहा कि भुइयां जाति के लाखों लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण उन्हें किसी भी सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. साथ ही इसके कारण अनेक बच्चों की पढ़ाई और मेडिकल, इंजीनियरिंग में आरक्षण पर आधारित उनका नामांकन नहीं होने के कारण भविष्य अंधकारमय हो रहा है. सम्मेलन को मुरलीधर कोटवार, उदय प्रताप सिंह, रामकृपाल प्रधान, दुर्गानाथ पाइक, जगन्नाथ नायक, हरिश्चन्द्र मांझी, मनोज पाइक, आकाश खंडित, नीलांबर सिंह ने भी संबोधित किया. इसे भी पढ़ें – रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-eds-inquiry-with-town-co-took-information-about-vishnu-agarwals-mall-and-land/">रांचीःटाउन सीओ से ED की पूछताछ, विष्णु अग्रवाल के मॉल और जमीन की ली जानकारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment