Search

हेमंत सरकार ने महिला कल्याण की सभी योजनाओं को कर दिया बंदः आरती

Ranchi: भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री नहीं बने थे, तब कहते थे कि सीएम बनने पर राज्य विकास की ओर जाएगा. मां बहनें सुरक्षित रहेंगी. उनका सशक्तिकरण होगा. जैसे ही वे सत्ता में बैठे, उन्होंने महिलाओं से किए वादों को झूठलाने का काम शुरू कर दिया. वादा खिलाफी कर हेमंत सोरेन सत्ता पर विराजमान हैं. चुनाव से कुछ दिन पहले हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां सम्मान योजना शुरू की. चुनाव नजदीक आने पर मां बेटियों के सम्मान का ख्याल उन्हें आया. अब मां-बहनें हेमंत सरकार की मनसा समझ चुकी हैं. विधानसभा चुनाव में उन्हें करारा जवाब देंगी. पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में चल रही महिला कल्याण की सभी योजनाओं को सत्ता में आते ही हेमंत सोरेन सरकार ने बंद कर दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सिर्फ अपना और परिवार की चिंता है.

आदिवासी बेटियों की इज्जत को ताक पर रख दियाः राफिया

राफिया नाज कहा कि गठबंधन की सरकार में आदिवासी बेटियों की इज्जत को ताक पर रख दिया गया है. जब से झारखंड में इंडी गठबंधन की सरकार आई है, महिला अपराध में 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. महिला अत्याचार से संबंधित 16,162 केस दर्ज हैं. 8000 मामलों में जांच भी शुरू नहीं हुई है. सरकार पेसा कानून लागू करने में भी विफल रही है. डायन बोलकर 35 बेटियों को मार दिया गया है. डायन प्रथा को रोकने संबंधी कानून को भी लागू करने में सरकार भी विफल रही है. अपराधियों को भी सरकार सजा नहीं दिला पाई है. महिला उत्पीड़न से संबंधित मामले में देशभर में झारखंड पांचवें स्थान पर है. राज्य में महिला आयोग तक का गठन नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-shared-a-new-video-mentioned-the-problems-of-painters-and-potters/">राहुल

गांधी ने नया वीडियो शेयर किया, पेंटर और कुम्हारों की परेशानियों का जिक्र किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp