Ranchi: प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष राजेश ठाकुर और चारों कार्यकारी अध्यक्ष शनिवार दोपहर नई दिल्ली से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मंत्री बादल पत्रलेख ने राजेश ठाकुर के साथ-साथ कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, बंधु तिर्की,जलेश्वर महतो और शहजादा अनवर को फूल देकर स्वागत किया गया.
नये अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों का स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या इतनी अधिक थी कि एयरपोर्ट पर काफी लंबा जाम लग गया. हवाई अड्डे से लेकर कांग्रेस भवन तक उनके स्वागत की पुरजोर तैयारी की गई है. हवाई अड्डे से राजेश ठाकुर और कार्यकारी अध्यक्ष बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, गाड़ीखाना होते हुए मोरहाबादी बापू वाटिका पहुंचे. महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कचहरी चौक से होते हुए वे कांग्रेस भवन पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बोले, प्रत्येक गांव में दो-दो स्वास्थ्य स्वयंसेवक नियुक्त करेगी भाजपा
नेताओं ने जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का दिलाया भरोसा
दिल्ली से लौटे नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के समर्थन से सरकार चल रही है. नेताओं-कार्यकर्ताओं की ये जिम्मेदारी है कि पार्टी द्वारा जनता से किये गए चुनावी वादे को स्थानीय सरकार पूरा करे. केंद्र की भाजपा सरकार के गलत निर्णय का भी सड़क पर उतरकर विरोध हो. संगठन का विस्तार पंचायत तक हो. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्षों ने पार्टी नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया.
इसे भी पढ़ें-इनवेस्टर्स समिट में 10 हजार करोड़ का MOU, झारखंड इंडस्ट्रियल पॉलिसी का भी लोकार्पण
[wpse_comments_template]