महिला कॉलेज में स्नातक में सीटे घटाने का विरोध, छात्र संघ ने आंदोलन की दी चेतावनी
alt="" width="600" height="400" /> महिला कॉलेज में हो रहे स्नातक के नामांकन सीटों में पूर्व से निर्धारित सीटों की संख्या को घटा दी गई है. सत्र 2023-27 में आर्ट्स विषयों में सीटों के घटने से छात्राओं को नामांकन लेने में परेशानी हो रही है. जिसको लेकर जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के छात्र विंग नेता मो. सद्दाम एवं उनके साथियों ने महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. मो. सद्दाम ने कहा कि स्नातक के नामांकन सीटों में 50% से अधिक सीटों में कटौती कर दी गई है, जो छात्राओं के साथ अन्याय है. शीघ्र ही पूर्व से निर्धारित सीटों को यथावत नहीं किया तो कॉलेज में व्यापक आंदोलन किया जाएगा. वहीं कॉलेज के प्राचार्य ने सीटों को बढ़ाकर यथावत रखने की बात कही है.
पूर्व में निर्धारित आर्ट्स एवं कॉमर्स में सीटों की संख्या
इतिहास :- 160, राजनीतिक शास्त्र:- 120,हिंदी:- 120, अंग्रेजी:- 100, अर्थशास्त्र:- 100,भूगोल :- 120 सोशियोलॉजी:- 100, कॉमर्स:- 150 वर्तमान में सभी विषयों में 50% सीटें घटा दी गई है. ज्ञापन में मांग की गई है कि सत्र 2015-18, 2016-19, 2017-20, 2018-21और 2019-22 के छात्रों के लिए जेनरिक पेपर के एक विषय की परीक्षा अगस्त लास्ट में होनी थी, जो नहीं हो पायी है. उसे भी जल्द से जल्द कंडक्ट करवाया जाये. परीक्षा समय से नहीं होने के कारण कई छात्र सरकारी नौकरी फॉर्म भरने से वंचित रह जा रहे हैं.बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद
alt="" width="600" height="400" /> जिले में बाइक चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है. तिलैया पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए ना सिर्फ चोर को पकड़ा, बल्कि दो चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है. इसे लेकर तिलैया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित क्यूआरटी की टीम जब तिलैया थाना क्षेत्र के ब्लॉक मैदान पहुंची तो पुलिस को देखते ही बाइक सवार चोर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर आरोपी को ब्लॉक मैदान स्थित परिसर से गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी 25 वर्षीय आशीष कुमार डोमचांच थाना क्षेत्र के लेंगड़ापीपर निवासी है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि जिस बाइक से वह भाग रहा था, वह पल्सर भी चोरी की है. उसने उसे हजारीबाग से चुराया था. इसके अलावा उन्होंने तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो से भी 27/28 अगस्त को दो अन्य मोटरसाइकिल की चोरी की है. उसमें एक हीरो होंडा एचएफ डीलक्स (जेएच 11 एस 9621) और दूसरा पैशन प्रो (जेएच 12 जे 2507) शामिल है. जिसमें एक मोटरसाइकिल को आरोपी ने बेच दिया है. जबकि दूसरा मोटरसाइकिल पैशन प्रो को पुलिस ने बरामद कर थाने ले आई है.
कोडरमा ताप विद्युत केंद्र में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन
alt="" width="600" height="400" /> कोडरमा ताप विद्युत केंद्र में गुरुवार को हिंदी पखवाड़ा-2023 का उद्घाटन एवं हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में परियोजना के विभिन्न प्रभागों एवं अनुभागों के प्रमुख, तकनीकी तथा प्रशासनिक से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे. कोडरमा ताप विद्युत केंद्र के वरीय महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान दिलीप कुमार सिंह ने हिंदी दिवस समारोह की अध्यक्षता की एवं इस अवसर पर सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. हिंदी दिवस समारोह में अर्नव मित्रा, वरीय महाप्रबंधक (ओएंडएम), संजय कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (सीएस) सुधीर व्यास, महाप्रबंधक, हरिश्चंद्र सिंह, उप महाप्रबंधक (प्रशासन), विनोद कुमार राय, उप महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी व संचार) ने सभागार में उपस्थित कार्मिकों को हिंदी भाषा के महत्व, हिंदी दिवस के इतिहास और वर्तमान सूचना क्रांति की दौर में हिन्दी की बढ़ती लोकप्रियता के संदर्भ में अपने-अपने विचार रखे. हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा जारी राजभाषा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई. हिंदी पखवाड़ा 2023 का उद्घाटन के दौरान वरीय महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान के संदेश का विमोचन एवं वाचन भी किया गया.
जल गुणवत्ता निगरानी व अनुश्रवण को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
alt="" width="600" height="400" /> पेयजल, स्वच्छता विभाग और जल जीवन मिशन द्वारा जयनगर प्रखंड के तमाय व करियांवा पंचायत भवन में जल गुणवता निगरानी व अनुश्रवण को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. तमाय में अध्यक्षता मुखिया सीमा कुमारी एवं करियावां में अध्यक्षता मुखिया आरती देवी ने की. प्रशिक्षण में जल सहिया प्रोत्साहन राशि गतिविधि, जल जांच का प्रशिक्षण दिया गया. जल सहिया के बीच एफटीके का वितरण किया गया. प्रशिक्षण में केमिस्ट रामपुकार प्रसाद, पंकज कुमार, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर रोहित दास, एलएसी के जिला समन्वयक ने इसके उद्देश्य को बताते हुए कहा कि पंचायत की ग्राम जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, एसएचजी सदस्य को जागरूक कर जल संरक्षण को बढावा देना है. उन्होंने कहा कि ये लोग जल के महत्व, वर्षा जल संचयन, शुद्ध पेयजल के मापदंड का प्रचार प्रसार करेंगे़. मंच संचालन माधुरी राय ने किया. मौके पर स्वागत गीत संजू कुमारी, पुष्पा कुमारी ने गाया. कार्यक्रम में सीएलएफ अध्यक्ष माधुरी राय, सचिव रेखा देवी, कोषाध्यक्ष दुलारी देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : दिल्लीः">https://lagatar.in/delhi-shibu-sorens-health-improving-cm-hemant-is-also-with-him/">दिल्लीः
शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, सीएम हेमंत भी हैं साथ [wpse_comments_template]
Leave a Comment