Latehar: बरवाडीह प्रखंड के चुंगरू पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अमवाटीकर में चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. आरोप है कि निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं कराया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि चहारदीवारी निर्माण कार्य में घटिया ईंट व सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है. बता दें कि बरवाडीह में विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है. गत सोमवार को चुंगरू पंचायत में ही एक निर्माणाधीन पुल ढलाई के कुछ ही घंटों बाद गिर गया था. लेकिन संवेदक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध मे विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जहां भी गलत काम हो रहा है, उस कार्य के कार्यकारी एजेंसियों व संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों का आरोप है कि वे अनियमितता की शिकायत जेई से करना चाहते हैं तो वे फोन नहीं रिसिव करते हैं. जेई सिर्फ संवेदक का ही फोन रिसिव करता है.
इसे भी पढ़ें – नियुक्ति पर सेवा के दौरान आपत्ति नहीं की गई तो रिटायरमेंट के बाद भी नहीं उठाई जा सकती- हाईकोर्ट
Leave a Reply