alt="" width="600" height="400" /> कहा कि इसकी जांच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए. जान लें कि परिजन शव को थाना से बाहर नहीं निकालने दे रहे थे. काफी-मशक्कत के बाद पलामू डीआईजी राजकुमार लकडा से परिजनों की वार्ता के बाद पंचनामा कर शव को एक बजे रात में पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा गया. परिजनों ने सीबीआई जांच के साथ पलामू एसपी चंदन सिन्हा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. पलामू डीआईजी राजकुमार लकडा ने कहा कि इस घटना को लेकर तत्काल जांच की जायंगी. आश्वासन के बाद परिजन शव को लेने के लिए तैयार हुए. जिस कमरे में खुदकशी किये जाने की बात कही गयी. उस कमरे को मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सील कर दिया गया है. बता दें कि इधर एनएच 98 मेदनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर 15 घंटे बाद परिचालन शुरू हुआ. एनएच 98 पर लंबी लगे वाहनों को निकलने में करीब 2 घंटे लग गये.
आत्महत्या करने वाले दरोगा लालजी यादव के परिजनों का आरोप, पलामू एसपी,डीटीओ प्रताड़ित करते थे
Palamu : दरोगा लालजी यादव के पिता राम अयोध्या यादव का कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता. लालजी यादव के परिजनों ने पलामू एसपी चंदन सिन्हा, पलामू डीटीओ अनवर हुसैन एवं विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल एसडीपीओ सुरजीत कुमार पर लालजी यादव को प्रताड़ित करते रहने का आरोप लगाया है बता दें कि लालजी यादव की पत्नी पूजा देवी, मां महेश्वरी देवी, पिता राम अयोध्या यादव, भाई संजीव यादव ,ससुर गोवर्धन यादव सहित मामा, सास, बहन, बहनोई कल 11:00 बजे रात में नावा बाजार थाना पहुंचे. वहां शव को देखकर सभी बिलख पड़े. पिता राम अयोध्या यादव ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत हत्या कोआत्महत्या बताया जा रहा है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-12-at-10.38.38-AM.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> कहा कि इसकी जांच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए. जान लें कि परिजन शव को थाना से बाहर नहीं निकालने दे रहे थे. काफी-मशक्कत के बाद पलामू डीआईजी राजकुमार लकडा से परिजनों की वार्ता के बाद पंचनामा कर शव को एक बजे रात में पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा गया. परिजनों ने सीबीआई जांच के साथ पलामू एसपी चंदन सिन्हा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. पलामू डीआईजी राजकुमार लकडा ने कहा कि इस घटना को लेकर तत्काल जांच की जायंगी. आश्वासन के बाद परिजन शव को लेने के लिए तैयार हुए. जिस कमरे में खुदकशी किये जाने की बात कही गयी. उस कमरे को मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सील कर दिया गया है. बता दें कि इधर एनएच 98 मेदनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर 15 घंटे बाद परिचालन शुरू हुआ. एनएच 98 पर लंबी लगे वाहनों को निकलने में करीब 2 घंटे लग गये.
alt="" width="600" height="400" /> कहा कि इसकी जांच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए. जान लें कि परिजन शव को थाना से बाहर नहीं निकालने दे रहे थे. काफी-मशक्कत के बाद पलामू डीआईजी राजकुमार लकडा से परिजनों की वार्ता के बाद पंचनामा कर शव को एक बजे रात में पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा गया. परिजनों ने सीबीआई जांच के साथ पलामू एसपी चंदन सिन्हा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. पलामू डीआईजी राजकुमार लकडा ने कहा कि इस घटना को लेकर तत्काल जांच की जायंगी. आश्वासन के बाद परिजन शव को लेने के लिए तैयार हुए. जिस कमरे में खुदकशी किये जाने की बात कही गयी. उस कमरे को मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सील कर दिया गया है. बता दें कि इधर एनएच 98 मेदनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर 15 घंटे बाद परिचालन शुरू हुआ. एनएच 98 पर लंबी लगे वाहनों को निकलने में करीब 2 घंटे लग गये.

Leave a Comment