alt="" width="806" height="1133" />
alt="" width="1172" height="758" /> तस्वीर- अरगोड़ा सीओ को लिखा गया गया आवेदन और कार्यालय से मिला जवाब राजभवन के समक्ष धरने पर छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक ने धरना दिया. उनकी हाथों में तख्तियां थीं, जिस पर लिखा था- उपायुक्त के निर्देश /आदेश का मजाक उड़ाते अंचल अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, हम आदिवासी हैं इसलिए हमारे पूर्वजों की जमीन लूट ली जा रही है. आदिवासी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को तुरंत रोका जाये. इसे भी पढ़ें-Syed">https://lagatar.in/syed-mushtaq-ali-t20-tamil-nadu-wins-second-consecutive-title-in-thrilling-final/">Syed
Mushtaq Ali T20 : रोमांचक फाइनल में तमिलनाडु को लगातार दूसरी बार खिताब धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी जमीन की लूट रोकने के लिए राजभवन का हस्तक्षेप जरूरी हो गया है. सरकार तक पहुंच रखने वाले कुछ लोगों की सह पर आदिवासी जमीन लूटी जा रही है. आदिवासी रैयत को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. राजधानी रांची में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण इलाके में आदिवासीयों की भूमि कैसे सुरक्षित रह सकती है.
क्या है मामला
भूमि के खतियानी रैयतों ने बताया कि आरगोड़ा अंचल स्थित खाता नंबर 44 प्लॉट नंबर 440 जिसका कुल रकबा 84 डिसमिल है, भूमि आदिवासी खाते की है. जिसके खतियानी रैयत गोंदल उरांव हैं. 1995 तक आदिवासी रैयत के नाम पर लगान रसीद भी कट रहा था. उक्त भूमि पर छेदी साहू और डहरू साहू पिता स्वर्गीय भवन नाथ साहू ग्राम अरगोड़ा के द्वारा अवैध रूप से अपने दखल कब्जे में ले लिया था. इसके बाद खतियानी रैयत के पोता बुधु उरांव द्वारा न्यायालय में एसएआर वाद 419/06-07 दायर किया गया. इसके बाद उपायुक्त रांची कोर्ट में दायर एसएआर अपील वाद संख्या 78आर15/ 2008-09 एवं आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर रांची में दायर रीविजन वाद 179/2011 में बुधु उरांव, झिरगा उरांव जो खतियानी रैयत के वंशज हैं. उनके पक्ष में फैसला आया. विधायक चमरा लिंडा ने भी एसएआर वाद संख्या 419/06-07 की गहन जांच कराने की मांग की थी. उपायुक्त के निर्देश के बाद अपर समाहर्ता रांची ने जांचोपरातं प्रतिवेदन समर्पित किया गया था. जिसमें मूल अभिलेखों और संधारित कागजातों में छेड़छाड़ की पुष्टि हुई थी. इसके उपरांत उपायुक्त रांची ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए वाद संख्या 58आर15/20-20 दायर कराया था. जो अभी भी विचारधीन है. वहीं भू-राजस्व विभाग के द्वारा विधानसभा में मामले की सुनवाई पूर्ण होने तक निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आश्वासन दिया गया था. इसके बाद भी बिल्डर के द्वारा निर्माण जारी रखा गया है.रैयत को क्या कहते हैं अरगोड़ा थाना प्रभारी
आदिवासी रैयत दीपक तिग्गा कहते हैं कि इस मामले में कई बार थाना प्रभारी से संर्पक किया गया. लेकिन थाना प्रभारी कहते हैं जब तक इस मामले में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं होती तब तक निर्माण रोकने में असर्मथ हूं. रैयत आगे कहते हैं इस संबंध में अपर समाहर्ता रांची के द्वारा काम रोकने के निर्देश का पालन सीओ अरगोड़ा और थाना प्रभारी अरगोड़ा नहीं कर रहे हैं. इतना ही नहीं अपर सर्माहर्ता के द्वारा पत्र निर्गत कर मामले में बस खनापूर्ति की गई है.राजभवन से न्याय की गुहार
अमर शहीद वीर बुधु भगत हुही मोर्चा के द्वारा इस मामले में राजभवन को ज्ञापन सौपा गया. जिसमें कहा गया है कि राज्यपाल आदिवासियों के अभिभावक और संरक्षक हैं. फगनी तिग्गा, एलिसिया तिग्गा, दीपक तिग्गा एवं अन्य को न्याय दिलाने की अपील की है. धरना में राजी पहड़ा सरना प्रार्थना सभा के रांची महानगर अध्यक्ष संजय कुजूर, झारी लिंडा, भीम तिर्की, मोतू , इंद्रनाथ उरांव सहित सैकड़ों महिला, पुरूष और बच्चे मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-22-nov-21st-foundation-day-of-jharkhand-assembly-prashant-bose-went-to-hotwar-jail-ed-raid-at-bhanu-construction/">शामकी न्यूज डायरी।22नवंबर। झारखंड विधानसभा का 21वां स्थापना दिवस।प्रशांत बोस गये होटवार जेल। भानू कंस्ट्रक्शन में ED रेड। रोहित का फैन हुआ पाक।तीसरी बार दूल्हा बनेंगे आमिर खान।बिहार के अलावा कई वीडियो। [wpse_comments_template]
Leave a Comment