कदमा मामले में धर्मगुरु को गलत कहने व अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप गलतः एसएसपी

Jamshedpur : कदमा थाना में युवकों से पूछताछ के दौरान मारपीट करने का मामला इन दिनों सूर्खियों में है. मामले में दो दिन पूर्व कदमा थाना में पदस्थापित एसआई हर्षवर्धन व नीतिश कुमार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन क्लोज कर दिया गया था. शनिवार को इस मामले में एसएसपी डॉ एम तामिल वाणन ने पत्रकारों को अपने कार्यालय में बताया कि मामले की जांच करने के बाद दो पुलिस पदाधिकारियों को हटा दिया गया है. सिटी एसपी ने खुद मामले की जांच की थी, जिसमें बदसलूकी की पुष्टि हुई थी. धर्मगुरु को गलत कहने व अप्रकृतिक यौनाचार की बात निराधार है.
Leave a Comment