Search

कदमा मामले में धर्मगुरु को गलत कहने व अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप गलतः एसएसपी

Jamshedpur : कदमा थाना में युवकों से पूछताछ के दौरान मारपीट करने का मामला इन दिनों सूर्खियों में है. मामले में दो दिन पूर्व कदमा थाना में पदस्थापित एसआई हर्षवर्धन व नीतिश कुमार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन क्लोज कर दिया गया था. शनिवार को इस मामले में एसएसपी डॉ एम तामिल वाणन ने पत्रकारों को अपने कार्यालय में बताया कि मामले की जांच करने के बाद दो पुलिस पदाधिकारियों को हटा दिया गया है. सिटी एसपी ने खुद मामले की जांच की थी, जिसमें बदसलूकी की पुष्टि हुई थी. धर्मगुरु को गलत कहने व अप्रकृतिक यौनाचार की बात निराधार है.

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

कार्रवाई के बावजूद सोशल मीडिया में कुछ लोग इस मामले को लेकर गलत पोस्ट कर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर पुलिस उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को थाना क्षेत्र से एक युवती लापता हो गई थी. थाने में शिकायत के बाद पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई थी कि आरजू व औरंगजेब आरोपी के साथ फोन पर संपर्क में थे. पुलिस ने दोनों को थाना में पूछताछ के लिए बुलाया था. जहां दोनों ने फोन से साक्ष्य मिटाने की कोशिश की थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp